plane crashed on the runway.. 23 people died

Ankit
2 Min Read


Plane Crash in South Korea : दक्षिण कोरिया से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां 181 लोगों को ले जा रहा विमान दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया। इस हादसे में करीब 23 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। बता दें कि ये विमान और कहीं नहीं बल्कि एयरपोर्ट पर ही क्रैश हो गया है। मौके पर दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंस मौजूद हैं।


read more : Mann Ki Baat 117th Episode : पीएम मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, सुबह 11 बजे करेंगे देशवासियों को संबोधित 

Plane Crash in South Korea : एक अधिकारी ने कहा है कि हवाईअड्डा आपातकालीन स्थिति से निपट रहा है और योनहाप की शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, विमान दुर्घटना में करीब 23 लोगों के हताहत होने की खबर है। कथित तौर पर अग्निशमन अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने दक्षिण कोरिया के मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रारंभिक चरण में लगी आग पर काबू पा लिया है।

योनहाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह विमान बैंकॉक से आ रहा था और रनवे से फिसलकर बाड़ से टकरा गया। यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 9:07 बजे दक्षिण-पश्चिमी तटीय एयरपोर्ट पर हुई। साउथ कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सुंग-मोक ने राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

 





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *