Plane Crash Live Viral Video: ग्रामोडो। ब्राजील के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ग्रामोडो में रविवार को एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद घटना सामने आई। विमान में 10 यात्री सवार थे, और अधिकारियों ने आशंका जताई है कि सभी लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है। इस हादसे ने पूरे शहर में शोक और स्तब्धता का माहौल पैदा कर दिया है।
Read More: PM Modi In Kuwait: ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक द ग्रेट’ से नवाजे गए PM मोदी, मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान पहले एक इमारत की चिमनी से टकराया, फिर एक घर की दूसरी मंजिल से टकराने के बाद पास की एक फर्नीचर दुकान पर जा गिरा। दुर्घटना के बाद विमान में आग लग गई, जिससे पास के एक होटल को भी नुकसान पहुंचा। हादसे के कारण धुएं से प्रभावित 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Plane Crash Live Viral Video : ग्रामोडो के गवर्नर एदुआर्डो लीते ने सोशल मीडिया पर घटना की पुष्टि करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने बताया, “यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। राज्य सुरक्षा बल और बचाव टीम मौके पर भेज दी गई हैं। हमारी प्राथमिकता है कि क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जाए और प्रभावित लोगों को तत्काल मदद मुहैया कराई जाए।”
Read Also: Lauren Sanchez Jeff Bezos Wedding News Latest: ऐतिहासिक होगी जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी, 4800 करोड़ होगा खर्च
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, विमान में सवार किसी भी व्यक्ति के जीवित बचने की संभावना नहीं है। बचाव दल अभी भी मलबे में तलाश कर रहे हैं और स्थिति पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
A small plane crashed in Gramado, Brazil, today, killing all 10 people on board the aircraft.
The aircraft struck a building. The resulting fire left at least 15 others injured, mostly from smoke inhalation. pic.twitter.com/WkyI7PNY8r
— Breaking911 (@Breaking911) December 22, 2024
Brazil 🇧🇷 Gramado RS – scene after the plane crash.#avião #acidente pic.twitter.com/EGqMJ9Anmd
— GeoTechWar (@geotechwar) December 22, 2024
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
यह घटना ब्राजील के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित ग्रामोडो में रविवार को हुई।
विमान में कुल 10 लोग सवार थे, और सभी की इस हादसे में मौत हो गई।
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, विमान इमारत की चिमनी और घर से टकराने के बाद क्रैश हो गया। तकनीकी खराबी या पायलट की गलती की जांच जारी है।
हां, विमान से लगी आग के कारण पास के होटल और फर्नीचर दुकान को नुकसान पहुंचा।
फिलहाल, विमान में सवार किसी भी व्यक्ति के जीवित बचने की संभावना नहीं है। धुएं से प्रभावित 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।