Petrol Diesel Price Today Update News: 4 रुपए सस्ता हुआ डीजल, पेट्रोल के दाम में भी ताबड़तोड़ कटौती / Image Source: Symbolic
काठमांडु: Petrol Diesel Price Today Update News रोजाना तेजी से बढ़ती महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी कटौती करने का ऐलान किया है, जिसके बाद से जनता के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है। बता दें कि जनता लंबे समय ये पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती किए जाने की मांग कर रही थी। वहीं, अब सरकार का ये फैसला जनता के लिए किसी सौगात से कम नहीं है।
Read More: Kisan Andolan Latest News: धरना दे रहे किसानों पर पुलिस का एक्शन! कई बड़े किसानों को लिया गया हिरासत में, शंभू-खनौरी बॉर्डर कराया खाली
Petrol Diesel Price Today Update News ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पेट्रोल की कीमत में 5 रुपए और डीजल के दाम में 4 रुपए की कटौती की गई है। वहीं, बात करें केरोसिन की कीमत को ये भी 4 रुपए सस्ता हुआ है। ईंधन के दाम में कटौती के बाद अब श्रेणी ए के क्षेत्रों में पेट्रोल की कीमत 160.50 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 148.50 रुपए प्रति लीटर होगी। इन क्षेत्रों में चराली, विराटनगर, जनकपुर, अमलेखगंज, भलवारी, नेपालगंज, धनगढ़ी और बीरगंज शामिल हैं।
Read More: Karnataka News: पहले सबके सामने पेड़ पर बांधा, फिर एक-एक कर थप्पड़ बरसाते रहे लोग, इस आरोप में महिला को दी तालीबानी सजा
वहीं, पेट्रोल डीजल के दाम में कटौती किए जाने के बाद बी श्रेणी के शहरों में भी ईंधन के दाम घट गए हैं। श्रेणी बी के क्षेत्रों में, जिसमें सुरखेत और डांग शामिल हैं, पेट्रोल की कीमत 162 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 150 रुपए प्रति लीटर होगी।
Read More: Narmada-Kshipra Irrigation Project: आज सीएम करेंगे नर्मदा-क्षिप्रा बहुउद्देशीय माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण, कई विकासकार्यों की आधारशिला भी रखेंगे मुख्यमंत्री
वहीं, श्रेणी सी के क्षेत्रों में, जिसमें काठमांडू, पोखरा और दीपायल शामिल हैं, पेट्रोल की कीमत 163 रुपए, और डीजल की कीमत 151 रुपए, प्रति लीटर होगी। एनओसी ने कहा कि नई कीमतें शनिवार आधी रात से लागू हो गई है।
Read More: Weather Update Latest News: फिर बदला मौसम का मिजाज! अगले 2 दिनों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
पेट्रोल और डीजल के दाम में कितनी कटौती हुई है?
सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 4 रुपए की कटौती की है।
नई कीमतें कब से लागू होंगी?
ईंधन के ये नए दाम शनिवार आधी रात से लागू होंगे।
काठमांडू में 1 लीटर पेट्रोल और डीजल की नई कीमत क्या है?
काठमांडू में पेट्रोल ₹163/लीटर और डीजल ₹151/लीटर मिलेगा।
क्या केरोसिन के दाम भी कम हुए हैं?
हाँ, केरोसिन की कीमत में 4 रुपए की कटौती की गई है।
श्रेणी ए, बी और सी शहरों के ईंधन दाम में क्या अंतर है?
श्रेणी ए में पेट्रोल ₹160.50/लीटर, श्रेणी बी में ₹162/लीटर और श्रेणी सी में ₹163/लीटर होगा।