Pakistani Hina Khan is in love with Actor Salman Khan

Ankit
4 Min Read


मुंबई। Pakistani Hina Khan is in love with Actor Salman Khan : इस समय सलमान खान को जान से मारने की धमकियां लगातार मिल रहीं हैं। जिस वजह से उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। सलमान खान एक फिल्म को करने का मोटा चार्ज करते हैं। तो वहीं उनकी फैन फॉलाइंग भी तगड़ी है। कई हासिनाएं सलमान पर फिदा हैं। तो वहीं अब एक पाकिस्तानी हसीना का दिन सलमान खान पर आ गया है। एक्ट्रेस हिना अफरीदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह भाईजान को अपने बचपन की मोहब्बत और उन पर अपने क्रश के बारे में बता रही हैं।


read more : Today Weather Update : दिवाली में बारिश डाल सकती है विघ्न.. इन राज्यों में बारिश होने संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट 

बता दें कि इन खबरों के बीच अब हिना लाइमलाइट में आ गई हैं, तो उनकी तस्वीरें भी छाई हुई हैं। जिसमें उनकी खूबसूरत देख सब लट्टू हो गए। हसीना देसी कपड़ों में इतनी सुंदर लगीं कि उनके आगे बॉलीवुड हीरोइनों का हुस्न भी फीका पड़ गया। कभी वह दुल्हन की तरह सजीं, तो कभी सूट या साड़ी में ही सबको अपने नूर से कायल कर दिया।

बेहद ही खूबसूरत हैं हिना खान

हिना का इंस्टाग्राम काफी इंटरेस्टिंग है। जिसमें उनकी सभी पोस्ट की पहली फोटो ब्लैक एंड वाइट रहती है और बाद में कलर वाली, जो कमाल का लगता है। जिसमें हर तस्वीर में उनका अंदाज देखने लायक होता है। यहां हसीना एकदम दुल्हन की तरह लहंगे में सजी हुई हैं। जिसकी ट्रेल कमाल की लगी। ब्लैक कलर के इस लहंगे पर सुनहरे सितारों के साथ कढ़ाई का काम हुआ है। जिसकी नेट वाली चोली और लहंगा का डिजाइन शानदार है। ऐसे में उनका ये ब्राइडल लुक दिल जीत गया।

 

आइवरी कलर के सूट में हिना की खूबसूरती

हिना यहां आइवरी कलर के सूट में बेहद प्यारी दिखीं। वी नेकलाइन वाले कुर्ते पर लेस से डिजाइन बना है, तो फूलों की एम्ब्रॉयडरी इसमें कलर ऐड कर गई। जिसके साथ उन्होंने एक साइड में अपने दुपट्टे को ओपन करके पिनअप किया और बैक साइड से इसे दूसरे हाथ में कैरी किया। जिसमें उनका एलिगेंस से भरपूर लुक देखने को मिला। जहां वह पिंकिश टोन मेकअप के साथ खुले बालों में परफेक्ट लगीं।

हिना साड़ी में लग रही परी

वैसे तो हिना हर तरह के कपड़ों में बेहद हसीन लगती हैं, लेकिन साड़ी में उनका कोई जवाब नहीं। यहां वह सिल्वर ग्रे शेड वाली साड़ी में बेहद स्टनिंग लगीं। जिस पर स्क्वायर पैटर्न में सिल्वर बॉक्स लगाए गए हैं, तो इसे उन्होंने हाफ स्लीव्स के शिमरी ब्लाउज के साथ पेयर किया। जहां विंग्ड आईलाइनर, पिंक ग्लॉसी लिप्स और डायमंड जूलरी में उनका ये अंदाज सिर से लेकर पैर तक परफेक्ट लगा।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *