Paatal Lok Season 2 Teaser: नए साल के आगाज के साथ प्राइम वीडियो ने पाताल लोक के मोस्ट अवेटेड दूसरे सीज़न का टीज़र जारी कर फैंस को और भी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है। हर कोई एक बार फिर इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। बता दें कि, साल 2020 के मई में OTT प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत की सीरीज ‘पाताल लोक’ ने दुनियाभर में गदर मचाया था। कोरोनाकाल के समय आई इस सीरीज ने लोगों को घर बैठे खूब मनोरंजन दिया। अब करीब 5 साल के बाद ये सीरीज वापस आने वाली है। वहीं, अब इसके दूसरे सीजन का टीजर मेकर्स ने जारी कर दिया है।
Read More: Pushpa 2 Worldwide Box Office Collection Day 29: आमिर खान की ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ने जा रही ‘पुष्पा 2’, रिलीज के 29वें दिन की इतने करोड़ की कमाई
क्या होगी ‘पाताल लोक’ की कहानी?
टीज़र में आप देख सकते हैं कि, शुरुआत में जयदीप अहलावात एक लिफ्ट में नजर आते हैं। इसके बाद वे कहते हैं एक कहानी सुनाऊं मैं। एक गांव में एक आदमी रहता था। कीड़ों से बड़ी नफरत है उसे, कहता था कि सारी बुराइयों की जड़ ये कीड़े हैं। फिर एक दिन उस आदमी के घर के कोने से एक कीड़ा निकला और उसने उस आदमी को काट लिया। फिर हिम्मत करके उस आदमी ने उस कीड़े को मार दिया। बस फिर क्या था बंदा हीरो बन गया। पूरे गांव ने उसे सिर-आंखों पर बैठा लिया। सब खुश और वो अगली कईं राते बड़ी चैन से मुस्कुराते हुए सोया।
Read More: Game Changer Hindi Trailer: राम चरण और कियारा आडवाणी की ‘गेम चेंजर’ का ट्रेलर रिलीज, फिल्म के डायलॉग और ताबड़तोड़ एक्शन जीत लेगा दिल
कब रिलीज होगा ‘पाताल लोक’ का दूसरे सीजन
इसके बाद जयदीप के चेहरे पर चोट के निशाने नजर आते हैं और वे कहते हैं फिर एक रात उसके बिस्तर के नीचे कुछ हिला, एक कीड़ा था। फिर दस कीड़े, हजार, लाख, करोड़ और अनगिनत कीड़े। उसे क्या लगा था कि, एक कीड़े को मार दिया तो खेल खत्म, ऐसा थोड़े ही होता है पाताल लोक में। बता दें कि, दूसरा सीजन आगामी 17 जनवरी 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। वहीं, सीरीज के टीजर में एक बार फिर हाथीराम चौधरी कीड़ों, इंसानों और देवताओं के बीच फंसा नजर आ रहा है। देखें टीजर….