ओप्पो जल्द ही भारत में Oppo Reno 12 सीरीज की शुरुआत करने जा रहा है, जिसको लेकर कम्पनी ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार माना जा रहा है कि यह सीरीज जुलाई के दूसरे में भारत मे लॉन्च हो सकती है। लॉन्च से पहले कम्पनी ने कहा है कि Oppo Reno 12 5G Series मे वह दो मॉडल पेश करेगा। लीक से पहले फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है।
ओप्पो की Oppo Reno 12 5G सीरीज का रैम और स्टोरेज के साथ लॉन्च तारीख का खुलासा हुआ है। हाल ही में रेनो 12 सीरीज में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 के साथ वैश्विक स्तर पर डेब्यू किया है, इसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरे का सेटअप दिया है। फोन तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है- Matte Brown, Sunset Pink , Astro Silver
Oppo Reno 12 5G Series launch date
Techoutlook की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि रेनो 12 सीरीज के तहत, ओप्पो रेनो 12 और ओप्पो रेनो 12 प्रो का लॉन्च भारत मे 12 जुलाई को होगा। Oppo Reno 12 5जी कथित तौर पर 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मे उपलब्ध होगा और Oppo Reno 12 Pro 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ लॉन्च होगा।
Oppo Reno 12 5G सीरीज़ जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। लेकिन ओप्पो ने अभी तक इसकी लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है। फ्लिपकार्ट और ओप्पो इंडिया दोनों ने नए फोन के आने की जानकारी देने के लिए अपनी वेबसाइट पर लैंडिंग पेज बनाए हैं। मॉडल के भारतीय वेरिएंट में AI रिकॉर्ड समरी, AI क्लियर वॉयस और AI राइटर सहित कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सहित फीचर्स होने की पुष्टि की गई है।
Specification & Features Overview
चाइना में, Oppo Reno 12 को MediaTek Dimensity 8250 Star Speed Edition और Oppo Reno 12 pro को Dimensity 9200+ Star Speed Edition चिपसेट के साथ चलाया जा रहा था। लेकिन उम्मीद है कि भारत मे आने वाले मॉडल सहित वैश्विक स्तर पर सीरीज में MediaTek Dimensity 7300-Energy SoCs चिपसेट द्वारा संचालित किया जाएगा। इसमें 12 जीबी रैम के साथ Mali-G615 MC2 ग्राफिक्स कार्ड भी उपलब्ध होगा।
दोनों फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएंगे, जिसमें दो 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेन्स के साथ रियर कैमरा सेटअप है, साथ ही 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। शूटिंग में High Dynamic Range mode (HDR) मोड भी दिया है, जो एक नॉर्मल फीचर है। डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन, टच टू फोकस जैसे खास फीचर्स भी कैमरे में है।
स्मार्टफोन के कॉर्नर को राउंड शेप में रखा गया है, फोन का वजन 177 ग्राम के साथ मोटाई 7.77 मिमी. है। डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरे के लिए सेंटर पंच होल कट डिजाइन किया गया है जो देखने मे प्रीमियम लुक का अनुभव कराता है। बैक कवर की बात करें तो पीछे प्लास्टिक कवर का इस्तेमाल किया गया है। फोन के दाएँ तरफ वॉल्यूम स्विच और पावर बटन दी गई है।
इसमें 6.7 इंच के FHD+ AMOLED स्क्रीन, बेजेल लेस पंच होल डिस्प्ले हो सकता है जो Corning Gorilla Glass v7i से सुरक्षित किया गया है। स्क्रीन HDR 10+ के साथ 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट पर काम करती है, इसमें 1200 निट्स का पीक ब्राइटनेस भी है।
इसमें पावर बैकअप के लिए 5000mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है जिसे चार्ज करने के लिए 80 वाट का superVOOC फास्ट चार्जर भी है। कम्पनी ने दावा पेश किया है कि फोन सिर्फ मात्र 46 मिनट मे 100% पूरा चार्ज हो जाता है। Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope जैसे कई सेंसर भी है।
Oppo Reno 12 Series Price in India
चीन के बाहर वैश्विक बाजारों में, Oppo Reno 12 price वेनिला मॉडल 12GB + 256GB विकल्प में EUR 499.99 (लगभग 44,700 रुपये) की कीमत पर उपलब्ध है। दूसरी ओर, Oppo Reno 12 pro Price EUR 599.99 (लगभग 53,700 रुपये) में सिंगल 12GB RAM + 512GB विकल्प में उपलब्ध है।