वनप्लस ने अपनी आगामी नॉर्ड 4 सीरीज को आगे बढ़ाते हुए Oneplus Nord 4 5G कम्पनी के समर लॉन्च इवेंट के दिन लॉन्च करने वाली है, कम्पनी का यह इवेंट मिलान में होने वाला है। इस दिन कम्पनी अपने कई प्रोडक्ट को लॉन्च जिसमें ओप्पो वॉच और ओप्पो पैड शामिल है। हालाँकि अभी तक फोन के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन लीक के अनुसार oneplus nord 4 फोन की कीमत 25,000 से लेकर 30,000 के बजट में होने वाली है।
टिप्स्टर आकाश यादव के अनुसार, इस फोन के कुछ specification सामने आई है जिसमें nord 4 की design, color, camera आदि के बारे में चर्चा की है। कम्पनी के अनुसार यह फोन अब तक का पहला एकमात्र “metal unibody” फोन होगा। इस फोन में हॉरिजेन्टल कैमरा प्लेसमेंट और Nord सीरीज के पिछले फोन्स की तरह पानी से प्रोटेक्शन के लिए IP65 Rating का इस्तेमाल किया गया है।
क्लिक करें– Oneplus Nord 4 5G Mobile 16 जुलाई को होगा लॉन्च, जानें कीमत
Oneplus Nord 4 5G मेटल डिजाइन के साथ
कई वर्षों से स्मार्टफोन और मेटल का ताल-मेल कमजोर ही रहा है। शुरु से ही स्मार्टफोन को प्लास्टिक बॉडी के साथ ही बनाया जा रहा है। One plus Nord 4 फोन के साइड और बैक को पूरी तरह से एलुमीनियम का डिजाइन किया गया है। मेरी राय में, यह अब तक के किसी भी स्मार्टफोन के लिए सबसे ज़्यादा आकर्षक डिज़ाइन विकल्प है। यह प्लास्टिक या ग्लास की तुलना में ज़्यादा टिकाऊ है। धातु प्लास्टिक की तुलना में ज़्यादा आकर्षक है और ज़्यादा प्रीमियम लगती है।
बैक और साइड में मेटल होने के कारण इस फोन में कलर ऑप्शन नहीं दिया गया है क्योंकि मेटल साइड के साथ फोन देखने में प्रीमियम लुक के साथ फोन को पकड़ने में आसानी होती है। टीजर में वनप्लस ने दिखाया है कि फोन डाइगोनल टेक्स्चर्ड लाइन के साथ बैक कवर दिया गया है जो प्रीमियम लुक फील कराता है।
Nord 4 Oneplus बैक कवर के ऊपरी हिस्से को चिकना रखा गया है जिसके एक तरफ लाइन से दो कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरे के दाएं तरफ वर्टिकल लाइन से दो LED lights का इस्तेमाल किया गया है। बैक को दाएं तरफ बीच में के Oneplus लोगो को रखा गया है। फोन के बाएं किनारे पर सिग्नेचर वनप्लस स्लाइडर है, जो आपको साइलेंट, वाइब्रेट और रिंग मोड के बीच स्विच करने देता है। दाएं किनारे पर आपके सामान्य वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैं। ऊपरी किनारे पर एक IR ब्लास्टर, एक माइक और एक स्पीकर है। नीचे की तरफ सिम ट्रे, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल है।
Oneplus Nord 4 स्पेसिफिकेशन
लीक्स के जरिए सामने आई स्पेसिफिकेशन में स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट के द्वारा काम करेगा। यह वही प्रोसेसर है जो में पाया जाता है। Camera की बात करें तो फोन में 50MP SonyIMX 882 प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल शूटर के साथ लॉन्च हो सकता है। बैटरी में बदलाव के साथ 5500 का पावर देखने को मिलेगा जो नॉर्ड सीरीज की अब तक की सबसे बड़ी बैटरी है।
इसमें 120 रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच का 1.5 डिस्प्ले हो सकता है जिसकी पीक ब्राइटनेश 1200 निट्स होगी। लेकिन कम्पनी के द्वारा स्पेसिफिकेशन के मामले में अभी तक घोषणा नहीं की गई है।
Display: 6.74 inch 1.5k AMOLED display with 120Hz Refresh rate, 1200 peak Brightness
Camera: 50MP SonyIMX 882 Primary Camera + 8 Ultra wide-angle sensor
Battery: 5500 mAh, USB Type-C with fast charging support
Processor: Snapdragon 7+ Gen 3
RAM: 8GB / 12GB
Storage: 128GB / 256GB
Sensors: IR Blaster, IP65 Ratings, Side Fingerprint sensor
Oneplus Nord 4 5G Price in India (Leaked):
एक्स पर टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार, आगामी Oneplus Nord 4 की कीमत ₹27,999 हो सकती है। हालांकि, नॉर्ड 4 की मूल कीमत ₹31-32,000 के आसपास होने की संभावना है और उम्मीद है कि कंपनी इसकी कीमत ₹30,000 से कम करने के लिए कुछ लॉन्च ऑफर देगी।