सतना: Satna Road Accident News: मध्य प्रदेश में होने वाले सड़क हादसों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। लगातार सड़क हादसों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। आए दिन होने वाले सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो जाती है, तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। हर रोज होने वाले सड़क हादसों के चलते लोगों में भी दहशत का माहौल है। इसी कड़ी में एक बार फिर मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: भोलेनाथ की कृपा से चमकेगी इन 8 राशि के जातकों की किस्मत, शुरू होगा बेहद शुभ समय
एक युवक की मौत, एक घायल
Satna Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई और दुसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सुचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बाईक को टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।