कोच्चि : Nishad Yusuf Passed Away: फिल्म जगत से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, मशहूर फिल्म संपादक निषाद यूसुफ यहां एक फ्लैट में मृत पाए गए। पनमपिल्ली नगर के एक फ्लैट में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब दो बजे वह मृत मिले। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह मामला संभवत: आत्महत्या का प्रतीत होता है. हालांकि, उन्होंने और ज्यादा जानकारी नहीं दी।
यह भी पढ़ें : Petrol diesel price reduction in chhattisgarh: ‘पूरे छत्तीसगढ़ की जनता को मिले डीजल-पट्रोल में सब्सिडी का फायदा’.. कांग्रेस ने की मांग, कालाबाजारी बढ़ने की भी जताई आशंका
राज्य फिल्म पुरस्कार से सम्मानित थे निषाद यूसुफ
Nishad Yusuf Passed Away: सर्वश्रेष्ठ फिल्म संपादन के लिए 2022 में उन्हें केरल राज्य फिल्म पुरस्कार मिला था। यूसुफ के उल्लेखनीय कामों में ‘थल्लूमाला’, ‘चावेर’, ‘उंदा’, ‘सऊदी वेल्लक्का’, ‘वन’, ‘ऑपरेशन जावा’, ‘बजूका’ और ‘कंगुवा’ शामिल हैं। उन्होंने ‘थल्लूमाला’ पर अपने काम के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ संपादक राज्य पुरस्कार’ जीता था। निषाद द्वारा संपादित फिल्में जो अभी रिलीज होनी है उनमें अभिनेता ममूटी अभिनीत ‘बजूका’ और सूर्या अभिनीत तमिल फिल्म ‘कंगुवा’ शामिल हैं।