New Year Traffic Advisory

Ankit
5 Min Read


नई दिल्ली। New Year Traffic Advisory: दो दिन बाद देशभर में नए साल का पर्व मनाया जाएगा। जिसे लेकर लोगों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी। वहीं नए साल को लेकर दिल्ली पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। बता दें कि, दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले समारोहों के दौरान लागू की जाने वाली व्यवस्था और पाबंदियों को लेकर यातायात परामर्श जारी किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शहर के विभिन्न इलाकों में पर्याप्त संख्या में यातायात कर्मी तैनात किए जाएंगे। मुख्य रूप से बाजारों, नजदीकी मॉल और कनॉट प्लेस तथा हौज खास जैसे उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा जहां लोग समारोह में भाग लेने के लिए आते हैं।


Read More: Chhattisagrh Police Transfer-Posting: नए साल से पहले छत्तीसगढ़ पुलिस में तबादले.. PHQ के इंस्पेक्टर और उप निरीक्षक भेजे गए नक्सल प्रभावित जिलों में, देखें लिस्ट..

नए साल का जश्न खत्म होने तक रहेंगी पाबंदियां

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि, दिल्ली यातायात पुलिस ने कनॉट प्लेस क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की है क्योंकि नए साल की पूर्व संध्या का जश्न मनाने के लिए इस क्षेत्र में भारी भीड़ के उमड़ने की उम्मीद है। कनॉट प्लेस क्षेत्र में मंगलवार रात आठ बजे से नए साल के जश्न के खत्म होने तक पाबंदियां लागू रहेंगी। पुलिस उपायुक्त (यातायात) ढाल सिंह ने कहा कि, यह परिवहन के सभी निजी और सार्वजनिक वाहनों पर लागू होगा। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने कहा कि, नशे में गाड़ी चलाने, तेज गति से गाड़ी चलाने, बाइक से स्टंट करने, लापरवाही से गाड़ी चलाने, जिग-जैग और खतरनाक तरीके से वाहन चालाने समेत अन्य गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि मंडी हाउस, बंगाली मार्केट, रणजीत सिंह फ्लाईओवर के उत्तरी छोर, मिंटो रोड – दीनदयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, आरके आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, गोल मार्केट, जीपीओ, कस्तूरबा गांधी रोड आदि के आसपास से वाहनों को कनॉट प्लेस की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Read More: Girls Fighting Viral Video: स्कूली छात्राओं ने सड़क को बनाया WWE का मैदान, एक-दूसरे पर जमकर चलाए लात घूंसे, वायरल हुआ वीडियो

 उठाकर ले जाया जाएगा अनधिकृत रूप से पार्क किए गए वाहन

बताया गया कि, वैध पास रखने वालों को छोड़कर कनॉट प्लेस के आंतरिक, मध्य या बाहरी वृत्त में वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस ने कहा कि गोल डाक खाना, आकाशवाणी के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक, कॉपरनिकस मार्ग पर बड़ौदा हाउस से मंडी हाउस तक, डीडी उपाध्याय मार्ग पर मिंटो रोड और प्रेस रोड क्षेत्र, आरके आश्रम मार्ग पर पंचकुइयां रोड, कॉपरनिकस लेन पर केजी मार्ग-फिरोजशाह क्रॉसिंग और विंडसर प्लेस पर वाहन चालक अपने वाहन पार्क कर सकते हैं। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कनॉट प्लेस के पास सीमित पार्किंग स्थान उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि, अनधिकृत रूप से पार्क किए गए वाहनों को उठाकर ले जाया जाएगा और जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पैदल यात्रियों और वाहन चलकों, दोनों के लिए यातायात नियमन की इंडिया गेट पर और उसके आसपास व्यापक व्यवस्था की गई है।

Read More: #SarkarOnIBC24 : Delhi में बैठक.. प्रदेश में सियासत, संगठन चुनाव.. अब जिला अध्यक्ष पर दांव 

New Year Traffic Advisory:  एक अधिकारी ने कहा कि पैदल यात्री की बड़ी संख्या में आवाजाही के मामले में वाहनों को सी-हेक्सागन, इंडिया गेट क्षेत्र से गुजरने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि पैदल यात्रियों की अधिक भीड़ होने पर वाहनों को क्यू-प्वाइंट, सुनहरी मस्जिद, राजपथ रफी मार्ग, विंडसर प्लेस, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस और राजिंदर प्रसाद रोड-जनपथ के आसपास और मथुरा रोड-पुराना किला रोड आदि से से मोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आगंतुकों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गयी है क्योंकि इंडिया गेट पर पार्किंग की जगह की कमी है।

 

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *