New Maruti Suzuki Swift 2024 On Road Price With Full Specifications

Ankit
5 Min Read


New Maruti Suzuki Swift 2024 On Road Price: काफी दिनों के लोगों में आने वाली नई कार Maruti Suzuki Swift 2024 को लेकर काफी रूचि बढती नजर आ रही थी क्योंकि कंपनी द्वारा Maruti Suzuki Swift 2024 की शुरूआती कीमत मात्र 6.49 लाख रूपये रखी गयी है, बस इसी बात को लेकर यूजर्स काफी उत्सुक थे और इस New कार Maruti Suzuki Swift 2024 स्विट को देखने और अपने घर एक नयी अन्डर बजट की कार लाने को बेताब थे।

तो आपको बताते हुये खुशी हो रही है कि कंपनी ने अपनी नई Amazing  Wonderful look वाली नई कार Maruti Suzuki Swift 2024 को 9 मई 2024को लोन्च कर अपने यूसर्ज को एक शानदार और धमकाकेदार खुशी दी है।  आपको बता दें कि कंपनी ने Maruti Suzuki Swift 2024 को पाँच मॉडल  में लोन्च किया है जिसकी शुरूआती कीमत 6.49 लाख रूपये रखी गयी है। इस नयी कार के पाँच के पाँच मॉडल LXi, VXi, ZXi, VXi (O), और ZXi+।  की प्राईस की जानकारी आपको नीचे लेख में दे दी गयी है।

Maruti Suzuki Swift 2024 Variant  Price

इस कार की शुरूआती कीमत 6.49 लाख से शुरू की गयी है और इसके अन्य 5 माॅडल की कीमत इस  तालिका  के माध्यम से समझिये-

All 5 Model Prices

Variant Price MT* Price AMT*
ZXi Rs 8.30 lakh Rs 8.80 lakh
ZXi+ Rs 9 lakh Rs 9.50 lakh
LXi MT Rs 6.49 lakh
VXi Rs 7.30 lakh Rs 7.80 lakh
VXi (O) Rs 7.57 lakh Rs 8.07 lakh

Maruti Suzuki Swift 2024 Feature & Design Look

Maruti Suzuki Swift 2024 को पुराने मॉडल की अपेक्षा हमें कई नये विकासवादी तत्वों देखने को मिलेंगे जिसमे बाहर की तरफ कोणीय Headlights, न्यू ग्रिल और टेल लैंप को बढ़ाया हैं इस नई स्विफ्ट में अंदर की तरफ एक नया मॉडर्न Dashboard Layout देखने को मिलेगा।

यह 9 इंच स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन Infotainment System के साथ साथ Automative क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम स्विचगियर से लैस होगा  जो एक शानदार और बेमिशाल लुक में देखने को मिलेगा।   नई स्विफ्ट में ऑटो A.C., Push Button Start & Stop, क्रूज़ कंट्रोल और कनेक्टेड कार तकनीक के साथ 9 इंच का बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जिंग भी देखने को मिलेगा।

New Maruti Suzuki Swift 2024 On Road Price

वहीं दूसरी और कंपनी ने चालक और ड्राईवरो की सुरक्षा के लिये इसमे छह एयरबैग (मानक के रूप में), इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम (ईएसपी), एक रियर पार्किंग कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे आवश्यक और महत्वपूर्ण फीचर्स को शामिल कर हैं। इस नयी कार Maruti Suzuki Swift 2024 की तारीफ में चारचांद लगा दिये है।

Maruti Suzuki Swift 2024 Engine Performance

अगर इस कार की इंजन की जानकारी दी जाये तो आपको बता दें कि इसमे 1.2 Liter, तीन-सिलेंडर जेड-सीरीज़ नैचुरली एस्पिरेटेड Petrol Engine द्वारा संचालित है जिसमें अच्छी ईंधन दक्षता के लिए माइल्ड हाइब्रिड Technique के होने की संभावना है। मैनुअल और स्वचालित मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों विकल्प उपलब्ध होने की उम्मीद है। New Maruti Suzuki Swift 2024 मैनुअल Variant के लिए 10% अधिक ईंधन दक्षता का दावा करती है, जबकि संपूर्ण स्वचालित संस्करण 14% इंप्रेशन प्रदान करने में सक्षम है। 

नए 1.2L Z-सीरीज़ पेट्रोल इंजन की ईंधन दक्षता का पता चला जिसमे MT मॉडेल 24.8 किमी प्रति लीटर तक मिलने की उम्मीद है और AMT मोडेल से 24.75 किमी प्रति लीटर की उम्मीद की जा सकती है।

Maruti Suzuki Swift 2024 Brake Details

इस नयी कार में ब्रेक फेसिलिटी अपने पहले माडल से ज्यादा बेहतर दी गयी है जिसकी जानकारी आप नीचे दिये गये चार्ट से प्राप्त कर सकते है-

Maruti Suzuki Swift 2024 Wheel & Tyre Size

इसमें आपको चमचमाते व्हील देखने को मिलेंगे जिसका साईज की सम्पूर्ण जानकारी आपको नीचे चार्ट में दे दी गयी है।

Maruti Suzuki Swift 2024 Available Colour 

इस  नयी कार में आपको कई शानदार चमचमाते शानदार कलर देखने को मिलेंगे जो पहली झलक में ही अपने यूजर्स का दिल जीत लेंगे, प्रत्येक मिलने वाले कलर की सूची इस प्रकार है-

Conclusion

आज के इस लेख मे आपको New Maruti Suzuki Swift 2024 On Road Price With Full Specifications की जानकारी दी गई है। दोस्तों, आज का युग इंटरनेट का युग में ओर आज के समय में अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस तरह की टेक्नालोजी से सम्बन्धित न्यूज को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाईट Khabarplaza.com से जुडे रहे।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *