New E Shram Card List:- केंद्र सरकार की तरफ से श्रमिकों के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, इनमें से एक योजना ई-श्रम कार्ड योजना भी है. यह योजना खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है. इस योजना के जरिए उन लोगों को शामिल किया जाता है जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं जैसे कि श्रमिक, प्रवासी मजदूर, घरेलू कामगार आदि. इस योजना के तहत रजिस्टर्ड श्रमिक को 60 साल की उम्र के बाद ₹3000 मासिक पेंशन का भी लाभ मिलने वाला है. साथ ही दुर्घटना बीमा और अन्य योजनाओं का लाभ भी आपको इसी के तहत मिल जाएगा.
ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर
सरकार ई-श्रम कार्ड के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का एक डाटाबेस तैयार कर रही है, जिसे आसानी से जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके. ई-श्रम कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जो असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को उनके अधिकारों और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करता है.
New E Shram Card List चेक
इस कार्ड पर एक 12 अंकों का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर लिखा होता है, जो पूरे भारत में मान्य होता है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है और उनके लिए योजनाओं की पहुंच को पहले से भी आसान बनाना है.
यह भी पढ़े :- इस धमाकेदार बिजनेस से हर महीने 40,000 रुपये कमायें बहुत ज्यादा डिमांड है इसकी
इस प्रकार कर सकते हैं आसानी से आवेदन
- इसके लिए सबसे पहले आपको E-shramgov.in पर जाना होगा.
- यहां पर आपको रजिस्टर्ड ऑन श्रम का ऑप्शन दिखाई दे जाएगा, अब आपको इस ऑप्शन पर सेलेक्ट करना है.
- अब आपको अपने आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर को डालना है और कैप्चा कोड को इंटर करना है.
- मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करके वैलिडेट बटन पर क्लिक करें.
- अब आपको नाम डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, एड्रेस और एजुकेशनल क्वालीफिकेशन को ऐड करना है.
- अब आपको अपने कार्य के बारे में जानकारी इंटर करनी है, अपने बैंक खाते की जानकारी जैसे कि आईएफएससी कोड और खाता नंबर एंटर करें.
- अब आपको एक बार इन सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लेना है और लास्ट में सबमिट के बटन पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार आप काफी आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे.