Neha Kakkar Video Viral: 'यहां से वापस जाओं..' स्टेज पर फूट-फूटकर रोने लगी नेहा कक्कड़, भड़क उठे फैंस, देखें वीडियो

Ankit
3 Min Read


Neha Kakkar Video Viral: बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ अपने एक कॉन्सर्ट  को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में नेहा स्टेज पर सरेआम फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रही है। दरअसल, मेलबर्न में एक लाइव शो के दौरान नेहा के देर से पहुंचने पर फैंस भड़क उठे और उन्हें वापस जाने के लिए कहने लगे। नेहा ने फैंस से देर से पहुंचने के लिए माफी मांगी। बाद में वह स्टेज पर ही फूट फूटकर रोने लगी।


Read More: Chhorii 2 Teaser Out: वो खौफ फिर से.. बेटी की तलाश में जी-जान लगाएगी नुसरत भरूचा, रोंगटे खड़े कर देगा ‘छोरी 2’ का टीजर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो 23 मार्च 2025 का है, जब ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक लाइव शो में वो तीन घंटे लेट पहुंचीं। फैंस नेहा का इंतजार करते करते थक गए थे। वहीं, जब नेहा पहुंची तो फैंस के सब्र का बांध टूट गया और वो गुस्से में सिंगर पर भड़क उठे। फैंस ने वापस जाने के नारे भी लगाए। नेहा के माफी मांगने पर भी फैंस का गुस्सा शांत नहीं हुआ। बाद में वह स्टेज पर ही फूट फूटकर रोने लगी थीं। उनका ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।

Read More: Sonu Nigam DTU Concert: बाल-बाल बचे मशहूर सिंगर सोनू निगम.. डीटीयू के ‘इंजीफेस्ट 2025’ में फेंकी गई पत्थर और बोतलें, वीडियो वायरल 

रेडिट ने सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ ये का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिंगर स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस देने के लिए खड़ी हैं, लेकिन तभी वह फूट-फूटकर रोने लग जाती हैं। वीडियो में नेहा को आप ये कहते हुए सुन सकते हैं कि, दोस्तों, आप रियल में बहुत प्यारे हैं। आपने धैर्य बनाए रखा है। इतनी देर से आप लोग इंतजार कर रहे हो। मुझे इससे नफरत है, मैंने जिंदगी में किसी को इंतजार नहीं कराया है। आप इतनी देर से इंतजार कर रहे हो, मुझे खेद है। नेहा ने आगे कहा कि, ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मुझे ये शाम हमेशा याद रहेगी। आज आप लोग मेरे लिए इतना कीमती समय निकाल कर आए हैं। मैं सुनिश्चित करूंगी कि मैं आप सभी को डांस करवाऊं।

Neha Kakkar crying for being 3 hrs late at a Melbourne show
byu/offensive-but-true inBollyBlindsNGossip



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *