Municipal body and panchayat elections will be held through ballot paper

Ankit
1 Min Read


रायपुर : CG Panchayat Election 2024: देश में इन दिनों EVM से चुनाव बड़ा सियासी मुद्दा है। बीजेपी इसकी समर्थक तो कांग्रेस घोर विरोधी है। कांगेस हर मंच से इसके खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है। छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव भी EVM से ही कराए जाने की तैयारी थी, लेकिन EVM की कमी और दूसरी वजहों से चुनाव बैलेट पेपर से ही कराए जाएंगे। डिप्टी सीएम साव इसकी घोषणा भी कर चुके हैं। कांग्रेस इस घोषणा से खुश है। चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाने का स्वागत किया है। जिस पर बीजेपी ने तंज कसा कि कांग्रेस बैलेट पेपर से चुनाव को ही अपनी जीत की गारंटी मान बैठी है।


यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24 : Arvind Kejriwal का धर्म कार्ड, पुजारियों और ग्रंथियों को सौगात



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *