Mugdha-Ravish Divorce: शादी के 9 साल बाद टूटी 'कुमकुम भाग्य' की फेमस एक्ट्रेस की शादी, पति ने लंबा-चौंड़ा पोस्ट कर किया तलाक का ऐलान

Ankit
3 Min Read


Mugdha-Ravish Divorce: कुमकुम भाग्य में प्राची का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर और उनके पति रविश देसाई ने तालक ले लिया है। बता दें कि, दोनों ने साल 2016 में शादी रचाई थी। वहीं, शादी के महज 9 साल बाद ही दोनों अब अलग हो गए हैं।


Read More: Chhorii 2 Trailer Out: डर से थर-थर कांपेंगे लोग.. दुष्ट दासी बनकर नुसरत भरुचा की मुश्किलें बढ़ाएगी सोहा अली खान.. ‘छोरी 2’ का खतरनाक ट्रेलर रिलीज

रविश देसाई ने इंस्टाग्राम पर किया तलाक का ऐलान

मुग्धा के पति रविश देसाई ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बयान जारी कर बताया कि, ‘अलग होने का फैसला दोनों ने आपसी सहमति से लिया है। बहुत सोचने समझने के बाद मैंने और मुग्धा ने अलग होने और अपने अलग रास्तों पर जाने का फैसला किया है। हमें अलग हुए एक साल हो गया है। साथ में हमारा सफर दोस्ती, प्यार और इज्जत के साथ खूबसूरत रहा। हम अपने फैंस, शुभचिंतकों और मीडिया से दरख्वास्त करते हैं कि वो हमें सपोर्ट करें और इस मुश्किल वक्त में प्राइवेसी दें। किसी भी फेक न्यूज और बयान पर विश्वास न करें। आपके प्यार के लिए शुक्रिया।’

Read More: Neha Singh Latest Sexy Video: भोजपुरी अदाकारा ने पेंट का बटन खोलकर दिखाया ऐसा जलवा, वीडियो से नजर नहीं हटा पा रहे फैंस 

मुग्धा ने साधी चुप्पी

हैरानी की बात तो यह है कि, जहां रवीश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तलाक की अनाउंसमेंट कर दी है तो वहीं मुग्धा ने इसे लेकर चुप्पी साधी है। और न ही रवीश के पोस्ट पर कोई रिएक्ट किया है। एक्ट्रेस की ये चुप्पी फैंस के लिए कई सवाल खड़े कर रही है। काफी समय से मुग्धा और रविश साथ नजर नहीं आए है। इसे लेकर भी उनके फैंस ने कई बार कमेंट किए थे। रविश और मुग्धा की मुलाकात सीरियल ‘सतरंगी ससुराल’ के दौरान हुई थी। यही से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी।

Read More: Marathi Mulgi Desi Sexy Video: रेड साड़ी में मराठी मुलगी ने हाई किया इंटरनेट का पारा.. देसी अदाएं देख दिल हार बैठे फैंस 

इन टीवी सीरियलों में नजर आ चुके हैं मुग्धा और रविश

मुग्धा चाफेकर ने अपने टीवी करियर की शुरुआत सीरियल ‘पृथ्वीराज चौहान’ में संयोगिता के रोल से की थी। इन दिनों उन्हें ‘कुमकम भाग्य’ में प्राची के रोल में देखा जा रहा है. एक्टर कृष्ण कौल संग उनकी जोड़ी हिट है। रविश देसाई की बात करें तो टीवी के साथ-साथ विज्ञापनों का भी जाना-माना चेहरा हैं. इसके अलावा उन्हें ‘मेड इन हेवन’, ‘शी’ ‘स्कूप’ जैसी वेब सीरीज और ‘विजय 69’ फिल्म में भी देखा जा चुका है।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *