Mugdha Chaphekar And Ravish Desai Announce Separation/Image Credit: instantbollywood Instagram
मुंबई: Mugdha Chaphekar And Ravish Desai Announce Separation: फेमस टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ से हर घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस मुग्धा चापेकर और एक्टर रविश देसाई ने अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। कपल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया कि, शादी के 9 साल बाद अब वो अलग हो रहे हैं। दोनों ने इस बात का भी खुलासा किया कि, पिछले एक साल से दोनों साथ में नहीं रह रहे हैं और अब सहमति से दोनों इस रिश्ते को खत्म कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Durg Child Death News latest update: दुर्ग में 7 साल की बच्ची की संदिग्ध मौत, घटना के बाद इलाके में आक्रोश, संदिग्ध के घर पर भीड़ ने की तोड़फोड़ और आगजनी
2015 में कपल ने रचाई थी शादी
Mugdha Chaphekar And Ravish Desai Announce Separation: आपको बता दें कि, मुग्धा और रविश की मुलाकात एक टीवी शो के सेट पर हुई थी और यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई थी। इसके बाद साल 2015 में इस कपल ने शादी की थी। ये कपल टीवी जगत के सबसे प्यारे कपल में शुमार थे। जैसे ही ये खबर सामने आई तो कपल के फैंस को झटका लगा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस कपल के अलग होने पर दुख और हैरानी जाहिर कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो इसे ‘डिवोर्स सीजन’ का नाम भी दे दिया है।