MP-CG Weather Update: अगले 48 घंटों में प्रदेश में पड़ेगी रिकार्ड तोड़ ठंड, इन इलाकों छाए रहेंगे बादल, 2 दिसंबर तक बारिश की चेतावनी

Ankit
3 Min Read


MP-CG Weather Update:  भोपाल। देश के लगभग ज्यादातर हिस्सों में ठंड ने दस्तक दे दी है। उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कारण तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। ऐसे में बात करें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तो यहां भी कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, एमपी में अगले 48 घंटों में प्रदेश में रिकार्ड तोड़ ठंड पड़ेगी। वहीं, छत्तीसगढ़ में आज बादल छाए रहने की संभावना है। इतना ही नहीं 30 नवंबर (शनिवार) से 2 दिसंबर तक बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।

Read more:  Cyclone Fengal Alert: सावधान..! आज 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, जरूरत पर ही निकले बाहर, टकराने वाला है भयानक तूफान 

अगले 48 घंटों में रिकार्ड तोड़ ठंड

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अगले 48 घंटों में प्रदेश में रिकार्ड तोड़ ठंड पड़ेगी। बता दें कि, उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कारण तापमान में गिरावट हो रही है। मंडला में 6.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। कहा जा रहा है कि, शीतलहर के असर से राजधानी भोपाल में ठंड बढ़ी है।

Read more: All School Closed News: सभी स्कूलों-कॉलेजों को बंद करने का ऐलान, अचानक प्रशासन ने जारी किया आदेश, जानें क्या है कारण 

भोपाल ने पचमढ़ी को पीछे छोड़ा

राजधानी भोपाल में तापमान 2 डिग्री लुढ़कर 8.2 डिग्री पहुंच गया है। वहीं, पचमढ़ी में रात का तापमान 9.6 डिग्री रिकार्ड हुआ। ऐसे में ठंड के मामले में भोपाल ने पचमढ़ी को पीछे छोड़ दिया है। शुक्रवार को भोपाल देश का 24वा सबसे ठंडा शहर रहा। उत्तर भारत की सर्द और पहाड़ों की तरफ से आ रही बर्फीली हवा के कारण एक-दो दिन और तेज ठंड पड़ने की संभावना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *