MP-CG Weather Update:

Ankit
3 Min Read


MP-CG Weather Update: देश के लगभग ज्यादातर हिस्सों में ठंड ने दस्तक दे दी है। जम्मू कश्मीर, मनाली सहित उत्तर भारत के राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर मध्य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ में भी दिखने लगा है।  राज्य के कई हिस्सों में सर्द हवाएं चलना शुरू हो चुकी हैं। बात करें छत्तीसगढ़ की तो दो दिन बाद प्रदेश में 2-3 डिग्री रात का पारा और बढ़ेगा। वहीं, मध्यप्रदेश का न्यूनतम तापमान गिरकर 5.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।


Read more: Weather Update Today: बदलने वाला है मौसम का मिजाज, 29 नवंबर तक भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने इन हिस्सों के लिए जारी किया अलर्ट 

MP Weather Update

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो-तीन दिनों में प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान तेजी से नीचे गिरेगा और कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी। घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हो गई है। 29 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इससे आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे के साथ शीतलहर की स्थिति देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की मानें तो तापमान में गिरावट का क्रम ऐसे ही जारी रहने वाला है, जिसके चलते दिसंबर माह के पहले सप्ताह से कड़ाके की ठंड देखने को मिल सकती है।

Read more: School Closed Latest News: न बारिश.. न ठंड.. न प्रदूषण, फिर भी यहां के सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला 

CG Weather Update

छत्तीसगढ़ में भी शीतलहर का कहर जारी है। मैनपाट, सामरी पाठ इलाके में करीब 8 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों तक दिन और रात के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा। जबकि दो दिनों के बाद रात के तापमान में दो से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी होगी। सरगुजा संभाग में शीतलहर के के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसी बीच कलेक्‍टर ने स्‍कूलों के समय को लेकर भी निर्देश जारी किए हैं। जहां बलरामपुर और मनेंद्रगढ़ में कक्षा एक से 12वीं तक की कक्षाएं अब दो शिफ्ट में लगेंगी।

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *