MMS लीक होने पर छलका एक्ट्रेस Trisha Kar Madhu का दर्द, Video जारी कर कहा कि 'बहुत कुछ झेल लिया है मैने'

Ankit
3 Min Read


Trisha Kar Madhu Ka Video Viral- भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित अदाकारा त्रिशा कर मधु का MMS लीक होने के तीन साल बाद एक बार फिर दर्द छलक उठा है। दरअसल, त्रिशा कर मधु के वीडियोज सामने आते ही वायरल हो जाते हैं। इस वक्त भी कुछ ऐसा सामने आया है जिसे देखकर सभी हैरान हो गए हैं।


बता दें कि त्रिशा कर मधु इस वीडियो में फूट फूटकर रोते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान वह कुछ ऐसा कह रही हैं जो कि काफी हैरान करने वाला है। त्रिशाकर मधु ने खुद इस वीडियो को शूट किया है। इस वीडियो में वो कह रही हैं,

read more: intimate scenes : रोमांटिक सीन करते-करते कंट्रोल खो गए ये फिल्मी सितारे, डायरेक्टर के कट बोलने को भी नहीं हुआ असर

Trisha Kar Madhu Ka Video Viral

”पता है मैं पिछले काफी सालों से चुप हूं और बहुत कुछ सह रही हूं। ये सोचकर की शायद अब मेरी किस्मत मेरा साथ देगी और हालात अच्छे होंगे, लेकिन सच कहूं तो अब नहीं झेला जाता है। इतना दर्द सह लिया है ना मैने अपनी जिंदगी में की अब छोटी सी छोटी चीज भी मुझे तोड़ कर रख देती है। कितनी भी कोशिश कर लूं सबकुछ ठीक करने की लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगती है।”

Urfi Javed Harassed : सबके सामने उर्फी जावेद से नाबालिग लड़के ने कर दी ऐसी करतूत, देखकर हैरान रह गई एक्ट्रेस 

त्रिशा ने आगे कहा, ”बहुत कुछ झेल लिया है मैने, अपनी इस जिंदगी में, इन्हें मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकती। आज मुझे हर तरह के लोग मिले लेकिन कोई भरोसेमंद इंसान नहीं मिला। जहां रिश्ते तो बहुत थे लेकिन हर रिश्ते में अपना एक स्वार्थ था। मैं ऊब चुकी हूं, अपने इन हालातों से अपनी किस्मत से। लेकिन अभी भी मुझे अपने ईश्वर पर भरोसा कि एक दिन आएगा, जब सबकुछ बदल जाएगा। सब ठीक हो जाएगा और मैं जो चाहती हूं मुझे वो सब मिल जाएगा।”

जानें क्या है MMS कांड

दरअसल, MMS को सोशल मीडिया पर इसको काफी देखा गया था। लोग लगातार ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार बना रहे थे। हालांकि इनमें से कुछ ऐसे लोग भी थे जो कि उनके समर्थन में आए थे लेकिन एक्ट्रेस बाद में इसको लेकर काफी कुछ कहा था। इस घटना को अब करीब तीन साल हो चुके हैं और अभिनेत्री अब अपने करियर में आगे ध्यान दे रही हैं। ऐसा कई बार होता है कि कुछ मशहूर हस्तियों के एमएमएस लीक हो जाते हैं। फिलहाल आप देखिए त्रिशा कर मधु का ये वीडियो..

 





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *