Mirzapur The Film : अब बड़े पर्दे पर भौकाल मचाएंगे कालीन भैया, इस दिन रिलीज होगी 'Mirzapur The Film'

Ankit
2 Min Read


मुंबई : Mirzapur The Film Release Date : प्राइम वीडियो की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक मिर्जापुर के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अमेज़न एमजीएम स्टूडियोज और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने हाल ही में घोषणा की है कि मिर्जापुर अब बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।


यह भी पढ़ें : Helpline Number For Cyber Scam : साइबर स्कैम को लेकर सरकार हुई सख्त, जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, देखें यहां 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Mirzapur The Film Release Date : मिर्जापुर द फिल्म को 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा, जिसका पहला अनाउंसमेंट वीडियो भी सामने आ गया है। मिर्जापुर के तीसरे सीजन की शानदार सफलता से प्रेरित होकर, इस फिल्म को बनाने का निर्णय लिया गया है। इस फिल्म में कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), गुड्डू पंडित (अली फज़ल), मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु) और कम्पाउंडर (अभिषेक बनर्जी) जैसे आइकॉनिक किरदार नजर आएंगे।

फैंस में दिखा उत्साह

Mirzapur The Film Release Date : फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है, जबकि कासिम जगमागिया और विशाल रामचंदानी इसके को-प्रोड्यूसर हैं। पुणीत कृष्णा द्वारा क्रिएट की गई और गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनाई जा रही इस फिल्म के ऐलान से फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *