अंबिकापुर: Minor Girl Rape In Ambikapur: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से अपराध का ग्राफ फिर तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आए दिन लूट, दुष्कर्म, चाकूबाजी और हत्या जैसी कई वारदातें सामने आ रही है। पुलिस की लगातार मुस्तैदी के बाद भी अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहें हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर प्रदेश के अंबिकापुर में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Today Petrol Diesel Price : ईंधन के दामों में भारी गिरावट, इतने रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, मिट्टी तेल भी अब 3 रुपए कम
शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म
Minor Girl Rape In Ambikapur: मिली जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर जिले के लखनपुर थाना इलाके में एक युवक ने नाबालिग युवती से दुष्कर्म किया। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग गर्भवती हो गई। बताया जा रहा है कि, युवक ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपनी हवस का शिकार बनाया था। वहीं जब नाबालिग गर्भवती हुई तो युवक ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद नाबालिग युवती ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।