Mardaani 3 Release Date: मुंबई। अभिनेत्री रानी मुखर्जी ‘मर्दानी 3’ फिल्म में भी तेजतर्रार पुलिसकर्मी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाएंगी। यशराज फिल्म (वाईआरएफ) ने शुक्रवार को यह घोषणा की है। बैनर ने सोशल मीडिया पर ‘मर्दानी-3’ की घोषणा की और बताया कि इस फिल्म का निर्देशन ‘टाइगर-3’, ‘सुल्तान’ और ‘गुंडे’ जैसी वाईआरएफ की फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम कर चुके अभिराज मीनावाला करेंगे।
Read More: Allu Arjun Arrested : इधर सिनेमाघरों में धूम मचा रही ‘पुष्पा 2’.. उधर पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन को किया गिरफ्तार, महिला की मौत से जुड़ा है मामला
फिल्म का निर्माण वाईआरएफ के प्रमुख आदित्य चोपड़ा करेंगे और यह 2026 में रिलीज होगी। वाईआरएफ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इंतजार खत्म हुआ। रानी मुखर्जी फिल्म मर्दानी 3 में शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापसी करेंगी।’’ फिल्म के ऐलान के बाद से फैंस के बीच काफी उत्साह है, क्योंकि शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार दर्शकों को हमेशा से पसंद आया है।
Read More: Bigg Boss 18 Sachhayi Ka Task: बिग बॉस के घर में अकेले पड़ गए विवियन.! करण-चुम और ईशा-अविनाश करेंगे प्यार का इजहार, देखें वीडियो
बता दें कि, ‘मर्दानी’ फिल्म अगस्त 2014 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन दिवंगत प्रदीप सरकार ने किया था। इसकी सफलता के बाद 2019 में ‘मर्दानी-2’ फिल्म आई और इसके निर्देशक गोपी पुथ्रन थे। बता दें कि, मर्दानी’ फ्रैंचाइज़ के पहले दो भागों ने दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त सराहना पाई थी, और अब तीसरे भाग से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। फिल्म की कहानी और रानी मुखर्जी के दमदार अभिनय को लेकर पहले से ही चर्चा शुरू हो चुकी है।
FAQ’s About Mardaani 3
Mardaani 3 कब रिलीज होगी?
‘मर्दानी 3’ 2026 में रिलीज होगी। हालांकि, YRF ने अभी तक Mardaani 3 की सटीक रिलीज़ डेट घोषित नहीं की है। नई जानकारी के लिए यशराज फिल्म्स के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज या वेबसाइट पर नजर रखें।
Mardaani 3 में कौन-कौन से कलाकार हैं?
फिल्म में रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में हैं और वह शिवानी शिवाजी रॉय के तेजतर्रार पुलिस अधिकारी के किरदार को फिर से निभाएंगी। अन्य कलाकारों की घोषणा बाद में की जाएगी।
Mardaani 3 का निर्देशन कौन कर रहा है?
फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला करेंगे, जिन्होंने इससे पहले ‘टाइगर-3’, ‘सुल्तान’ और ‘गुंडे’ जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है।
Mardaani 3 का प्लॉट क्या होगा?
फिल्म की कहानी शिवानी शिवाजी रॉय के एक और साहसिक मिशन पर आधारित होगी, जिसमें वह कानून और न्याय के लिए लड़ती नजर आएंगी।
Mardaani 3 किस प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाई जा रही है?
यह फिल्म यशराज फिल्म्स (YRF) द्वारा निर्मित की जा रही है।