Mallika sherawat breakup news: आखिर किसने तोड़ा हुस्न की 'मल्लिका शेरावत' का दिल?.. खुद ही बताया, 'बॉयफ्रेंड से हो गया ब्रेक-अप', जानें कौन है वो

Ankit
3 Min Read


Mallika sherawat breakup with Cyrille Auxenfans: मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री के तौर पर मल्लिका शेरावत किसी परिचय की मोहताज नहीं है। निर्माता महेश भट्ट की फिल्म मर्डर से सनसनी मचाकर 20 साल पहले मल्लिका ने रातोंरात शोहरत हासिल की थी। (Mallika Sherawat Confirms Her Breakup With French Boyfriend CyrilleAuxenfans) अभिनेता इमरान हाशमी के साथ फिल्म में उनके बोल्ड सीन्स की भरमार उस वक्त काफी चर्चा का विशष बनी थी।


Read News: Kate Sharma Hot Pics : Kate Sharma ने पिंक ड्रेस में दिखाया हॉट अंदाज, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे मदहोश  

Who is Mallika Sherawat Boyfriend?

निर्माता महेश भट्ट की मर्डर फिल्म से सनसनी मचाने वालीं अभिनेत्री मल्लिका शेरावत को भला कौन भूल सकता है। इन दिनों अपने मीडिया इंटरव्यूज को लेकर मल्लिका का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच मल्लिका शेरावत ने ये खुलासा किया है कि उनका ब्रेकअप हो गया है और वह सिंगल है। आइए जानते हैं कि उनका फ्रांसीसी ब्वॉयफ्रेंड कौन था।

दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू में ने उन्होंने अपनी लव लाइफ के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, हां, यह सच है। मेरा ब्रेकअप हो गया है। मैं और सिरिल ऑक्सेनफेंस काफी समय तक साथ थे लेकिन अब हम अलग हो गए हैं। (Mallika Sherawat Confirms Her Breakup With French Boyfriend CyrilleAuxenfans) इन दिनों एक उपयुक्त व्यक्ति ढूंढना बहुत मुश्किल है। इसके बारे में मैं ज्यादा बात नहीं कर सकती।

शादी के बारे में मल्लिका ने कहा, मैं न तो शादी के पक्ष में हूं और न ही इसके खिलाफ हूं। मैं इसके बारे में सोचती भी नहीं हूं। दो लोगों को तय करना चाहिए कि वे क्या करना चाहते हैं।

Read Also: Viral Video : ट्यूशन टीचर ने मासूम बच्ची को बाल पकड़कर बेरहमी से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मल्लिका के बॉयफ्रेंड सिरिल ऑक्सेनफैंस फ्रांस के नागरिक थे। वह एक बड़े बिजनेस टाइकून थे। वह रियल एस्टेट और निवेश में माहिर थे। मल्लिका उनके साथ पेरिस शिफ्ट हो गई थीं लेकिन अब मल्लिका का रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया है। (Mallika Sherawat Confirms Her Breakup With French Boyfriend CyrilleAuxenfans) फैंस की नजर इस बात पर है कि क्या मल्लिका दोबारा फिल्मी दुनिया में सक्रिय होंगी। फिलहाल वह 48 साल की हैं इसलिए यह भी एक रहस्य है कि अब उन्हें कितने रोल ऑफर होंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *