Mahavatar Narsimha First Look Released: ‘महावतार नरसिम्हा’ के फर्स्ट लुक से उठा पर्दा, धमाकेदार पोस्टर देख एक्साइटेड हुए फैंस

Ankit
2 Min Read


Mahavatar Narsimha First Look Released:  केजीएफ और कांतारा फिल्म के मेकर्स होमबाले फिल्म्स ने बीते दिन अपने अकाउंट से एक पोस्टर शेयर किया था। इसमें उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में अनाउंस किया और फर्स्ट लुक शेयर करने की बात कही थी। अब होमबाले ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्टर शेयर किया। इसमें भगवान नरसिम्हा के अवतार को दिखाया गया है। ये फिल्म उन्हीं के ऊपर बनाई जा रही है।


Read More: Model Bhabhi Sexy Video : मॉडल भाभी ने रेड ब्रा और ब्लैक साड़ी में कराया हुस्न का दीदार, मदमस्त जवानी देख बेकाबू हुए फैंस, वायरल हुआ वीडियो

बता दें कि, ये एक एनिमेशन फिल्म होने वाली है। इसका पहला पोस्टर जबरदस्त है। जिसे देखने के बाद फैंस इस फिल्म को देखने के लिए एक्साइटेड है। हाई-ऑक्टेन पौराणिक एक्शन के जोशीले मोशन पोस्टर को साझा करते हुए, होम्बले फिल्म्स ने लिखा, ‘जब विश्वास को चुनौती दी जाती है, तो वह प्रकट होता है। अंधेरे और अराजकता से टूटी दुनिया में, लीजेंड, द हाफ-मैन, हाफ-लॉयन अवतार की उपस्थिति- भगवान विष्णु के सबसे शक्तिशाली अवतार के गवाह बनें।’

Read More: Student Killed 8 People : 21 वर्षीय छात्र ने कई लोगों पर किया चाकू से वार, 8 लोगों की हुई मौत, 17 लोग घायल 

Mahavatar Narsimha First Look Released:  वहीं महावतार नरसिम्हा के लीड एक्टर्स और रिलीज डेट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, मेकर्स का दावा है कि वह जल्द ही इसके रिलीज डेट और लीड एक्टर्स से पर्दा उठाएंगे। फिल्म का निर्देशन अश्विन कुमार कर रहे हैं। वहीं, इस फिल्म को क्लिम प्रोडक्शंस के बैनर तले शिल्पा धवन, कुशल देसाई और चैतन्य देसाई प्रोड्यूस कर रहे हैं। बताते चलें कि यह फिल्म जब भी रिलीज होगी तब हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

 



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *