Maharashtra Crime News

Ankit
3 Min Read


नासिक: Maharashtra Crime News महाराष्ट्र के नासिक से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ही परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि पति का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है, जबकि पत्नी और दो बेटे की मौत जहर पीने से हो गई। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


Read More: Congress Kisan Nyay Yatra in MP : बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल.. आज पूरे प्रदेश में निकालेगी ‘किसान न्याय यात्रा’..जानें क्या है मांग 

Maharashtra Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना धुले देवपुर के प्रमोद नगर समर्थ कॉलोनी में प्लॉट नंबर 8 का है। जहां घर में एक ही परिवार के चार लोगों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी एक साथ चार शव देखकर हैरान हो गई। पुलिस के मुताबिक प्रमोद नगर इलाके की समर्थ कॉलोनी में घटी यह घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे सामने आई, जब कुछ पड़ोसियों ने परिवार के बंगले से तेज गंध महसूस की और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो घर के एक कमरे में प्रवीण का शव लटका हुआ था। पत्नी और बच्चों के शव जमीन पर पड़े मिले।

Read More: Latest Betul News : टोल कर्मचारियों की दबंगई.. बस के हेल्पर और कंडक्टर को पहले तो पीटा, फिर दी जान से मारने की धमकी, देखें वीडियो 

दो दिन से घर में नहीं दिखी हलचल तो हुआ शक

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रवीण सिंह का शव फंदे से लटका मिला, जबकि उनकी पत्नी और बच्चे फर्श पर मृत पाए गए। उन्होंने बताया कि कोई पत्र नहीं मिला है। पड़ोसियों के अनुसार पिछले दो दिनों से घर में कोई हलचल नहीं देखी गई थी।

Read More: Raipur Chakubaji: राजधानी रायपुर में देर रात चाकूबाजी, आरोपी ने धारदार हथियार से युवक को उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी 

फिलहाल पुलिस ने चारों शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच के बाद संभावना जताई जा रही है कि चारों की मौत किसी जहरीला पदार्थ के पीने की वजह से हुई है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *