Mahakumbh Stampede Latest Update

Ankit
5 Min Read


Mahakumbh Stampede Update| Photo Credit: Mallikarjun Kharge and Akhilesh Yadav X Account

Mahakumbh Stampede Update: प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्‍या के अवसर पर देर रात संगम नोज पर अचानक भगदड़ मच गई। हादसा संगम नोज पर 11 से 17 नंबर पोल के बीच हुआ, जहां भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गए और कुछ अपने परिवारों से भी बिछड़ गए। भगदड़ में 10 लोगों की मौत की खबर है। महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ की बैठक शूरू हो गई है।  पीएम मोदी भी पल पल का अपडेट ले रहे हैं। वहीं,अब विपक्ष ने योगी सरकार को घेरा है।


Read More : Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ में आज कितनी भीड़ है? भगदड़ के बाद भी उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब, आंकड़े जानकर दंग रह जाएंगे आप 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाकुंभ में मची भगदड़ पर दुख जताते हुए कहा कि, महाकुंभ के दौरान, तीर्थराज संगम के तट पर हुई भगदड़ से कई लोगों की जान गई है और अनेकों लोगों के घायल होने का समाचार बेहद हृदयविदारक है। श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं और घायलों की शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ की हम कामना करते हैं। खरगे ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, आधी अधूरी व्यवस्था, वीआईपी मूवमेंट, प्रबंधन से ज़्यादा स्व प्रचार पर ध्यान देना और बदइंतज़ामी इसके के लिए जिम्मेदार है।

Read More : Mahakumbh 2025 Live News: महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद स्नान बंद? अब अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने ​किया ये बड़ा ऐलान 

खरगे ने कहा कि,  हजारों करोड़ रुपए खर्च करने के बावजूद ऐसी व्यवस्था होना निंदनीय है। अभी कई महत्वपूर्ण शाही स्नान बचे हैं, तो केंद्र और राज्य सरकारों को अब चेत जाना चाहिए, और व्यवस्था को सुधारना चाहिए ताकि आगे ऐसी अप्रिय घटनाएं न हों। श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन, प्राथमिक चिकित्सा व मूवमेंट आदि की व्यवस्था में विस्तार करना चाहिए और वीआईपी मूवमेंट पर लगाम लगानी चाहिए। यही हमारे साधु संत भी चाहते हैं। कांग्रेस के हमारे कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि पीड़ितों को हर संभव मदद करें।

Read More : Prayagraj Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में पहले भी बनी थी भगदड़ की स्थिति, नेहरू पर लगे थे साजिश के आरोप, यहां जानें कब-कब हुआ था हादसा 

इधर, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “महाकुंभ में अव्यवस्थाजन्य हादसे में श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार बेहद दुखद है। श्रद्धांजलि! हमारी सरकार से अपील है कि गंभीर रूप से घायलों को एअर एंबुलेंस की मदद से निकटतम सर्वश्रेष्ठ हॉस्पिटलों तक पहुंचाकर तुरंत चिकित्सा व्यवस्था की जाए। मृतकों के शवों को चिन्हित करके उनके परिजनों को सौंपने और उन्हें उनके निवास स्थान तक भेजने का प्रबंध किया जाए। जो लोग बिछड़ गये हैं, उन्हें मिलाने के लिए त्वरित प्रयास किये जाएं। हैलीकाप्टर का सदुपयोग करते हुए निगरानी बढ़ाई जाए।

Read More : Mahakumbh Stampede Update: महाकुंभ में भगदड़ के बाद सीएम आवास पर बैठक शुरू, योगी आदित्यनाथ डीजीपी और एडीजी के साथ कर रहे चर्चा 

खिलेश यादव ने कहा कि, सतयुग से चली आ रही ‘शाही स्नान’ की अखण्ड-अमृत परंपरा को निरंतर रखते हुए, राहत कार्यों के समानांतर सुरक्षित प्रबंधन के बीच ‘मौनी अमावस्या के शाही स्नान’ को संपन्न कराने की व्यवस्था की जाए। श्रद्धालुओं से भी हमारी अपील है कि वो इस कठिन समय में संयम और धैर्य से काम लें और शांतिपूर्वक अपनी तीर्थयात्रा संपन्न करें। सरकार आज की घटना से सबक लेते हुए श्रद्धालुओं के रुकने, ठहरने, भोजन-पानी व अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त प्रबंध करे। हादसे में आहत हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना।”





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *