LPG Cylinder Rate Check:- सरकार की तरफ से वैसे तो महिलाओं के लिए कई प्रकार की योजनाओं को संचालन किया जा रहा है. इनमें सबसे खास उज्ज्वला योजना है, जो मोदी सरकार की तरफ से में 2016 में शुरू की गई थी. इस योजना के जरिये महिलाओं को फ्री में गैस सिलेंडर में चुला उपलब्ध करवाया जा रहा था. अब सरकार की तरफ से इस योजना के 2.0 वर्जन को भी शुरू कर दिया गया है, आज हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है.
महिलाओं के लिए अच्छी खबर
केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई गैस सिलेंडर योजना के पहले चरण में महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन के साथ-साथ गैस सिलेंडर में चूल्हा भी उपलब्ध करवाया गया था, इस दौरान कम महिलाएं ही इसका लाभ ले पाई थी, इसी वजह से इस योजना के दूसरे चरण को शुरू किया गया. इस योजना में सरकार जरूरतमंद महिलाओं को मुफ्त में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है. केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य चूल्हे से होने वाले विपरीत प्रभावों को कम कर महिलाओं को बीमारी से बचाना व पर्यावरण को स्वस्थ व साफ बनाना है.
फ्री गैस सिलेंडर योजना के लाभ
- इस योजना के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवार की महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन सरकार की तरफ से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
- गैस सिलेंडर जब आप रिफिल करवाते हैं तो आपको सब्सिडी का लाभ भी मिलने वाला है.
- इस योजना के जरिए नए गैस कनेक्शन में पहला गैस सिलेंडर बिल्कुल फ्री में दिया जा रहा है.
- योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर में चूल्हा भी इस योजना के जरिए ही प्रदान किया जा रहा है.
Also Read:- फोन पे घर बैठे 0% पर दे रहा है लोन ऐसे कर पायेंगे लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई
किन महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ
अगर आप भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से चलाई जा रही इस योजना के लिए आवेदन करना चाहती है, तो जरूरी है कि आप बीपीएल केटेगरी में आती हो कि क्योंकि वही महिलाएं इसके लिए आवेदन कर सकती है. परिवार में केवल एक महिला को इसका लाभ मिलने वाला है, एक से अधिक महिलाओं के लिए राशन कार्ड का अलग होना आवश्यक है. यदि किसी परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है, तो उसके लिए EMI की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है.