Latest News Today and Live Updates 21 March 2025: अफगानिस्तान में भूकंप के झटके.. MP-CG विधानसभा का बजट सत्र, यहां पढ़े दुनियाभर की खबरें

Ankit
3 Min Read


Latest News Today and Live Updates 21 March 2025

भोपाल।  आज मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र का आठवां दिन है। आज भी सदन में विभाग बार अनुदानों की मांगों पर मतदान होगा। मंत्री विश्वास सारंग विधानसभा में मध्यप्रदेश सहकारी सोसाइटी 2025 संशोधन विधेयक पेश करेंगे। सदन में आज 7 विषयों पर ध्यान आकर्षण होगा। जल जीवन मिशन में अनियमितताओं पर विभागीय मंत्री का ध्यान आकर्षण किया जाएगा। भोपाल के सुल्तानाबाद में प्रधानमंत्री आवास निर्माण का कार्य पूरा नहीं होने पर विभागीय मंत्री का ध्यान आकर्षण किया जाएगा। तो वहीं विधानसभा के पटल पर 66 याचिकाओं की प्रस्तुति होगी।

भोपालः  मध्य प्रदेश के 23 हजार पंचायत सचिव आज से 7 दिनों तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। पिछले करीब तीन से चार महीने से इनका वेतन नहीं मिला है. इस वजह से पंचायत सचिव नाराज हैं और अब वे वेतन की मांग सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला लिया है। पंचायत सचिवों के अवकाश पर जाने से पंचायतों में कई काम प्रभावित हो सकते हैं। पंचायत सचिव संगठन ने सरकार को 25 मार्च तक उनकी मांगों को पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है। अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे 26 मार्च से 7 दिनों की छुट्टी पर चले जाएंगे।

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज आखिरी दिन है। अंतिम दिन कई मुद्दों पर सदन गर्म होने के आसार है। प्रश्नकाल में CM विष्णुदेव साय, मंत्री टंकराम वर्मा और केदार कश्यप अपने-अपने विभागों से संबंधित सवालों का जवाब देंगे। अजय चंद्राकर, धरमलाल कौशिक, उमेश पटेल जैसे नेता सवाल करेंगे। वहीं विधायकगण 75 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए विभिन्न मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। CM साय, डिप्टी सीएम अरुण साव विभिन्न पत्रों को सदन पटल पर रखेंगे।

काबुल। अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जिसके बाद लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए। ये भूकंप रात 1 बजे के करीब आया। जिसकी तीव्रता 4.9 मापी गई। इसकी गहराई 160 किलोमीटर थी, जिससे कंपन का प्रभाव दूर तक महसूस किया गया। हालांकि अब तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *