Lady Constable Amandeep Kaur Video

Ankit
5 Min Read


Lady Constable Amandeep Kaur Video: खूबसूरत महिला कॉन्स्टेबल का कार वाला वीडियो वायरल / Image Source: Screengrab

चंडीगढ़: Lady Constable Amandeep Kaur Video बठिंडा जिले में पंजाब पुलिस ने कथित रूप से 17.70 ग्राम हेरोइन ले जा रही एक महिला पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सिटी-1 पुलिस उपाधीक्षक (डीसीपी) हरबंस सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मादक पदार्थ निरोधक कार्य बल (एएनटीएफ) के साथ मिलकर बुधवार शाम बठिंडा में बादल फ्लाईओवर के पास कांस्टेबल अमनदीप कौर की एसयूवी को रोका।


Lady Constable Amandeep Kaur Video अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस को कौर के कब्जे से 17.70 ग्राम हेरोइन मिली। कौर पहले मानसा थाने में तैनात थीं और फिलहाल वह बठिंडा पुलिस लाइन में सेवाएं दे रहीं थीं। सिंह ने बताया कि कांस्टेबल के खिलाफ स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Read More: Petrol Diesel Price Today News: पेट्रोल 91 और डीजल 80 रुपए लीटर, रामनवमी से पहले सस्ता हुआ ईंधन!

सूत्र बताते हैं कि उसने अपनी मर्जी से ही ड्यूटी की है। जहां पर उसका दिल करता था वह तबादला करवा लेती थी। यही नहीं, अमनदीप कौर इस दौरान दो बार सस्पेंड भी हुई लेकिन उसके व्यवहार में कोई फर्क नहीं पड़ा। उसका जहां मन चाहता वहां अपनी इच्छा से वहां की बदली करवा लेती। नौकरी के दौरान वह ज्यादातर मालवा इलाके में ही तैनात रही। वीरवार को पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस को उससे पूछताछ के दौरान बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद होने की उम्मीद है।

इसी के चलते पुलिस ने उसका तीन दिन का रिमांड मांगा था। खास बात यह है कि अदालत में पेश करने से पहले उसका डोप टेस्ट किया गया जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उधर, अमनदीप को बर्खास्त करने की पुष्टि करते हुए आइजी हेडक्वार्टर डा. सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।

Read More: Israel bombed schools in Gaza: नहीं थम रहा इजरायली का कहर, फिर दो स्कूलों को बनाया निशाना, हवाई हमले में 33 लोगों की मौत

इन निर्देशों के बाद तत्काल अमनदीप के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। आईजी ने कहा कि पुलिस जांच के दौरान आरोपित द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी से बनाई गई संपत्ति की भी जांच की जाएगी। गौरतलब है कि बुधवार देर शाम बादल रोड स्थित ओवरब्रिज के पास सीनियर महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को पुलिस टीम ने 17.71 ग्राम हेरोइन के साथ उस समय गिरफ्तार किया था जब वह अपनी थार कार में सवार होकर जा रही थी।

 


महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को क्यों गिरफ्तार किया गया?

अमनदीप कौर को 17.70 ग्राम हेरोइन के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया, जिसके चलते उसे गिरफ्तार किया गया।

क्या अमनदीप कौर को बर्खास्त कर दिया गया है?

हां, पंजाब पुलिस ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश पर उसे बर्खास्त कर दिया है।

क्या अमनदीप कौर का पहले भी कोई आपराधिक रिकॉर्ड था?

रिपोर्ट्स के अनुसार, वह पहले भी दो बार सस्पेंड हो चुकी थी, लेकिन फिर से ड्यूटी पर बहाल हो गई थी।

पुलिस को और कितनी हेरोइन बरामद होने की उम्मीद है?

पुलिस का मानना है कि पूछताछ के दौरान और भी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हो सकते हैं।

क्या अमनदीप कौर का डोप टेस्ट पॉजिटिव आया?

नहीं, पुलिस के अनुसार, उसका डोप टेस्ट निगेटिव आया है।




Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *