Laapataa Ladies In Oscars 2025: इस साल की स्लीपर हिट्स में से एक डायरेक्टर किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ भारत की तरफ से इस साल ऑस्कर की ऑफिशियल एंट्री होगी। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की एक कमेटी ने 29 फिल्मों की एक लिस्ट में से ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर 2025 के लिए ऑफिशियल एंट्री चुना है।
Read More: Monalisa Latest Sexy Video: मोनालिसा ने फिर जीता फैंस का दिल, करिश्मा के गाने पर दिखाया मदमस्त अंदाज
फिल्म ने की थी 27.06 करोड़ रुपये की कमाई
समाज में महिलाओं की पहचान को लेकर, मजेदार कॉमेडी के साथ सवाल उठाती किरण राव की ये फिल्म इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांता, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन और छाया कदम ने मुख्य भूमिका निभाई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 5 करोड़ रुपये से कम बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से 27.06 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
Read More : Nushrat Bharuccha Desi Look : देसी लुक में ड्रीम गर्ल की हसीना ने ढाया कहर
पूरा हुआ किरण राव का सपना
पिछले हफ्ते किरण राव ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा था कि, उनका ये सपना है कि उनकी फिल्म ऑस्कर 2025 के लिए सिलेक्ट हो। उन्होंने कहा था, “अगर यह ऑस्कर में जाती है तो मेरा सपना पूरा हो जाएगा। लेकिन यह एक प्रक्रिया है और मुझे उम्मीद है कि हमारी फिल्म ‘लापता लेडीज’ के नाम पर विचार किया जाएगा। मुझे यकीन है कि फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया, ऑस्कर 2025 के लिए बेस्ट फिल्म को ही चुनेगी, चाहे वे किसी भी योजना के तहत चुनें।”
ऑस्कर में जगह नहीं बना पाई ये फिल्में
ऑस्कर 2025 के लिए स्त्री 2, मुंज्या, महाराज, भक्षक और क्रू जैसी फिल्मों का नाम भी लिया जा रहा था। हालांकि, ये फिल्में अब भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री नहीं बन पाएंगी।
Read More: Lucknow ka Salman Khan: खुद को लखनऊ का ‘सलमान खान’ बता रहा ये शख्स, कहीं भी कपड़े उताकर करने लगता है ये काम, वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश
Oscars 2025 live streaming
बता दें कि 97वां ऑस्कर के नॉमिनेशन 17 जनवरी 2025 को अनाउंस किए जाएंगे। वहीं, रविवार 2 मार्च 2025 को ऑस्कर 2025 की विजेताओं की घोषणा होगी। ऑस्कर 2025 इस साल के शो की तरह शाम 7 बजे शुरू होगा। ABC अवार्ड शो का सीधा प्रसारण करेगा। भारत में आप इसे 3 मार्च को सुबह 4 से साढ़े चार बजे के बीच लाइव देख सकेंगे।
‘Laapataa Ladies’ is India’s official entry to the Oscars in the Best Foreign Film Category 2025. pic.twitter.com/2gjzgzsDDJ
— ANI (@ANI) September 23, 2024