Kubra Aykut Dies: परेशान हो गई खुद से शादी करने वाली ये सोशल मीडिया स्टार, अपार्टमेंट के 5वीं मंजिल से लगाई छलांग, सुसाइट नोट में कही ये बात

Ankit
4 Min Read


नई दिल्लीः Tik-Tok star Kubra Aykut committed suicide आज के दौर में लगातार आत्महत्या के मामले बढ़ रहे हैं। मामूली बात में भी लोग आत्महत्या जैसे कदम उठाकर अपने जीवन खत्म कर ले रहे हैं। इसी बीच अब तुर्किये की मशहूर टिक-टॉक स्टार कुबरा आयकुट ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने अपने अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर ने अपनी जीवन लीला समाप्त की है। टिक-टॉक स्टार की मौत की खबर से फैंस सदमे हैं। इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


Read More : Instagram reels on WhatsApp: अब वॉट्सऐप पर भी देख सकेंगे इंस्टाग्राम की रील्स, बस फॉलो करने होंगे ये आसाना स्टेप्स

Tik-Tok star Kubra Aykut committed suicide मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंस्ताबुल के सुल्तानबेली जिले में कुबरा का शव मिला है। पुलिस को शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है। अधिकारी मामले की गहन जांच में जुटे हैं। कई टिकटॉक सितारों के अंतिम संस्कार में शामिल होने की उम्मीद है। वहीं, प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कुबरा अयकुत को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। जैसे ही उनकी मौत की खबर आई, उनकी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने लग गई। रिपोर्टों से पता चलता है कि टिकटॉक पर अपने अंतिम वीडियो में वह अपार्टमेंट से गिरने से कुछ समय पहले उसकी सफाई करती देखी गई थीं।

Read More : chandi ke bichhiya ki design: पैरों की खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगी ये बिछिया, पैरों की बढ़ेगी खूबसूरती 

मैं अब जीना नहीं चाहती हूं

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुसाइड नोट में आयकुट ने लिखा कि अच्छे इंसान की तरह जीने से मुझे कुछ नहीं मिला। जीवन में स्वार्थी बना, इससे ही तुम खुश रहोगे। मैं कई दिनों से संघर्ष कर रही हूं। मगर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। मैं खुद से प्यार करती हूं, इसलिए मैं जा रही हूं। मैंने अपनी मर्जी से छलांग लगाई है। मैं अब और जीना नहीं चाहती। मैं अपने जीवन में सबके लिए अच्छी थी। मगर मैं खुद के लिए अच्छी नहीं बन सकी। फिस्टिक का अच्छे से ख्याल रखना। मुझे माफ कर दो।

Read More : Dhan Kharidi Latest Update धान खरीदी को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन से हो सकती है शुरू, मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में होगी इन मुद्दों पर चर्चा

खुद से ही रचा ली थी शादी

बता दें कि 26 साल की कुबरा आयकुट को सोशल मीडिया में साल 2023 में वायरल वीडियो ‘वेडिंग विदाउट ए ग्रूम’ की वजह से खूब पहचान मिली थी। इस वीडियो में कुबरा ने खुद से शादी की थी। कुबरा का कहना था कि उन्हें योग्य दूल्हा नहीं मिला है। इस वजह से खुद से ही शादी करनी पड़ी। बता दें कि अब मौत की खबर मिलते ही उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है। अपने आखिरी टिक-टॉक वीडियो में कुबरा अपने अपार्टमेंट की सफाई कर रही हैं।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *