Krrish 4 Announcement: खत्म हुआ इंतजार.. सुपरहीरो 'कृष' की हो रही वापसी, राकेश रोशन का ये सपना पूरा करेगा यशराज बैनर

Ankit
2 Min Read


Krrish 4 Announcement: मुंबई। अभिनेता ऋतिक रोशन ‘कृष 4’ के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स (YRF) द्वारा राकेश रोशन की फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस के सहयोग से किया जाएगा और इसकी शूटिंग अगले साल की शुरुआत में प्रारंभ होगी।


Read More: Sikandar ‘Hum Aapke Bina’ Song Released: फिल्म ‘सिकंदर’ का एक और गाना रिलीज.. सलमान खान और रश्मिका मंदाना की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल 

ऋतिक रोशन ही डायरेक्ट करेंगे ‘कृष 4’

बता दें कि, ऋतिक रोशन ने ‘कृष’, ‘कृष-2’, ‘कृष-3’ में मुख्य भूमिका निभाई है। राकेश रोशन ने एक बयान में कहा कि, ‘मैं ‘कृष 4′ के निर्देशन की कमान अपने बेटे ऋतिक रोशन को सौंप रहा हूं।’ उन्होंने कहा कि ऋतिक के पास ‘कृष’ की यात्रा को अगले दशकों तक दर्शकों के साथ आगे ले जाने का एक स्पष्ट और बहुत ही महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण है। मेरे लिए इससे ज्यादा गर्व की कोई और बात नहीं हो सकती कि वह एक ऐसी फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं, जो हमारे लिए एक परिवार की तरह बहुत मायने रखती है।

Read More: Kill Dil Trailer Out: फैमिली, सीक्रेट्स और प्यार के इस गेम में, कितने दिल होंगे किल..? अनुष्का सेन ने शेयर किया अपनी मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज का ट्रेलर

राकेश रोशन ने एक्स पर किया पोस्ट

राकेश रोशन ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि, “25 साल पहले मैंने तुम्हें एक अभिनेता के रूप में लॉन्च किया था। आज फिर 25 साल बाद तुम्हें दो फिल्म निर्माताओं आदि चोपड़ा और मेरे द्वारा हमारी सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म कृष 4 को आगे बढ़ाने के लिए एक निर्देशक के रूप में लॉन्च किया जा रहा है। इस नए अवतार में तुम्हें ढेर सारी सफलता की शुभकामनाएं और आशीर्वाद!”





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *