Kesari Chapter 2 New Poster: केसरी चैप्टर 2 के नए पोस्टर हुए रिलीज, एक साथ नजर आए अक्षय, आर माधवन और अनन्या

Ankit
2 Min Read


मुंबई: Kesari Chapter 2 New Poster: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म केसरी चैप्टर 2 को लेकर चर्चा में बने हुए है और फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में केसरी चैप्टर 2 के नए और दमदार पोस्टर्स रिलीज किए गए हैं। रिलीज किए गए नए पोस्टर्स में अक्षय कुमार के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन एक साथ नजर आ रहे हैं। फिल्म केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक वकील की भूमिका निभाते दिखेंगे, जो इस ऐतिहासिक घटना से जुड़े छिपे सच को उजागर करेगा। फिल्म के नए पोस्टर में अक्षय कुमार का शानदार लुक देखने को मिल रहा है। वहीं अनन्या पांडे एक रिसर्चर के रूप में नजर आ रही हैं। आर माधवन भी एक अहम किरदार में दिख रहे हैं।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, फिल्म केसरी चैप्टर 2 का निर्देश करण सिंह त्यागी ने किया है और धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और LEO मीडिया कलेक्टिव ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें: Salman Khan on Controversy: इस सवाल पर हाथ जोड़ते दिखे सलमान खान, कहा- अब कोई विवाद नहीं चाहिए, जानें एक्टर ने क्यों कही ये बात 

अक्षय कुमार ने लिखी ये बात

Kesari Chapter 2 New Poster: दर्शक फिल्म केसरी चैप्टर 2 को लेकर काफी ज्यादा एक्साइडेट हैं और सोशल मिडिया पर जमकर प्रतिक्रियां दे रहे हैं। अक्षय कुमार ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा – “You know the massacre, now uncover the untold truth” यानी “आप इस नरसंहार को जानते हैं, अब अनकही सच्चाई को जानिए।” अब देखना दिलचस्प होगा कि केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *