KBC Chander Prakash: 22 साल के UPSC एस्पिरेंट्स ने किया कमाल.. बने KBC-16 के पहले करोड़पति, अमिताभ बच्चन ने लगाया गले

Ankit
3 Min Read


KBC Winner Chander Prakash: मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति भारत के सबसे लोकप्रिय रियाल्टी शो के तौर पर जाना-पहचाना जाता जाता है। इसके लोकप्रियता के पीछे सबसे बड़ा हाथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का है जो अपने चिर-परिचित अंदाज में इस कार्यक्रम को होस्ट करते हैं। बात करें केबीसी के 16वें सीजन की तो इसकी शुरुआत हो चुकी है। इस सीजन का टेलीकॉस्ट 12 अगस्त, 2024 से शुरू हुआ था जिसे इस बार भी अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे हैं। वही केबीसी इस सीजन का पहला करोड़पति भी मिल गया है जो महज 22 साल का यूपीएससी कोचिंग स्टूडेंट है। बता दें कि वह जम्मू का रहने वाला है जिसने इस रियलिटी शो में कामयाबी के झंडे गाड़े है।


Zomato’s Co-Founder Resigned : Zomato को लगा बड़ा झटका, कंपनी की को-फाउंडर और चीफ पीपुल ऑफिसर ने दिया इस्तीफा 

Who is Crorepati contestant Chandra Prakash?

कौन हैं करोड़पति कंटेस्टेंट चंद्र प्रकाश?

चंद्र प्रकाश एक UPSC एस्पिरेंट्स हैं और वह जम्मू के रहने वाले है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो चंद्र प्रकाश अपने जीवन में स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों से भी जूझते रहे है। दावा किया गया हैं कि उनकी सात बार सर्जरी हो चुकी है। जबकि वह एक बार फिर से सर्जरी के लिए तैयार हो रहे है। चंद्र प्रकाश के संघर्षों की कहनी सुनकर अमिताभ बच्चन ने उन्हें शो के बीच ही गले से लगा लिया।

छत्तीसगढ़ में13 साल की नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म, गांव का 60 वर्षीय कोटवार लंबे समय से कर रहा था यौन शोषण! 

कितनी रकम जीती?

KBC Winner Chander Prakash: हालांकि चंद्र प्रकाश 7 करोड़ रुपये जीतने से चूक गए। वो इस रकम के लिए पूछे गये सवाल का जवाब नहीं दे पाए। बता दें कि चंद्र प्रकाश एक करोड़ रुपये के साथ एक चमचमाती कार भी जीता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *