Kathua Encounter Update: Terrorists entered the house

Ankit
3 Min Read


जम्मू-कश्मीर:  Kathua Encounter Upadte:  जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान एक नया घटनाक्रम सामने आया है। रविवार को ऑपरेशन साफियान अस्थायी रूप से रोक दिया गया, जिसका फायदा उठाकर जंगलों में छिपे तीन आतंकी जुथाना के रुई गांव में दिखाई दिए।


Read More: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत, नशा छुड़ाने के नाम पर मारपीट के आरोप, शरीर पर गहरे चोट के निशान

आतंकियों ने घर में घुसकर मांगा खाना, बच्चे को किया अगवा

Kathua Encounter Upadte:  रविवार शाम करीब 7:45 बजे तीन संदिग्ध आतंकवादी काले कपड़ों में करतार सिंह नाम के व्यक्ति के घर में घुसे। उन्होंने परिवार से खाना और पानी मांगा। परिवार के पुरुष सदस्य हथियार देखकर घबरा गए और घर से भाग गए, लेकिन एक बुजुर्ग महिला और 13 साल का लड़का वहीं रह गए। खाना खाने के बाद आतंकियों ने लड़के को पकड़ लिया और अपने साथ ले जाने लगे। हालांकि, साहस दिखाते हुए बच्चा पहाड़ी से कूदकर भागने में सफल रहा और सुरक्षित वापस आ गया।

Read More: Stock Market Alert: भारी मंदी के बाद शेयर मार्केट में आई जबरदस्त तेजी, विदेशी निवेश में वृद्धि से निवेशकों के चेहरे खिले

सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा

Kathua Encounter Upadte:  घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। हालांकि, अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान रात में नहीं चलाया जा सका। सोमवार सुबह होते ही आतंकियों की तलाश तेज कर दी जाएगी। पुलिस के अनुसार ये आतंकी जाखोले की ऊंची पहाड़ियों में 10 किलोमीटर के दायरे में छिपे हुए हैं। इस इलाके में घने जंगल और कई गुफाएं हैं, जहां वे स्थानीय लोगों की मदद से पिछले चार दिनों से टिके हुए हैं।

 


ऑपरेशन साफियान क्या है?

ऑपरेशन साफियान कठुआ जिले में आतंकियों के सफाए के लिए चलाया गया सुरक्षाबलों का विशेष अभियान है, जो पिछले चार दिनों से जारी है।

क्या अभी इलाके में कोई खतरा है?

हां, आतंकियों की मौजूदगी के कारण खतरा बना हुआ है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है।

आतंकियों ने बच्चे को क्यों अगवा किया?

संभावना है कि आतंकी बच्चे को गाइड की तरह इस्तेमाल करना चाहते थे, लेकिन बच्चा बहादुरी दिखाते हुए उनके चंगुल से भाग निकला।

सुरक्षाबलों की अगली रणनीति क्या है?

सुबह होते ही सुरक्षाबल व्यापक तलाशी अभियान चलाएंगे और आतंकियों को पकड़ने की कोशिश करेंगे।

क्या स्थानीय लोग आतंकियों की मदद कर रहे हैं?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ स्थानीय लोग आतंकियों को पनाह और भोजन दे रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां इनकी पहचान करने में जुटी हैं।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *