Kartik Aaryan Engineering Degree : बालीवुड के जाने- माने एक्टर कार्तिक आर्यन हाल ही में अपने कॉलेज डी.वाई. पाटिल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होकर इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। बिजी शेड्यूल के बाद भी कार्तिक आर्यन ने अपनी पढ़ाई चालू रखी। कॉलेज से पास होने के 10 साल बाद उन्हें ये डिग्री मिली।
Read More : Game Changer Day 1 Box Office Collection: गेम चेंजर फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस में मचाया धमाल, ‘पुष्पा 2’ का हिला दिया सिंहासन, जानें पहले दिन का कलेक्शन
हाल ही में कार्तिक ने कॉलेज के कन्वोकेशन का एक वीडियो शेयर किया है। बता दें कि एक्टर अपने इंजीनियर की डिग्री अपनी मां के साथ लेने गए थे। एक्टर का कहना है कि फिल्मों के बीच भी वह अपनी पढ़ाई का महत्व नहीं भूले। उन्हें हमेशा से एक्टर बनना था जिसके लिए उन्होंने कई क्लास भी बंक किए थे।
कार्तिक आर्यन को मिली इंजीनियरिंग की डिग्री…
कार्तिक आर्यन का डी.वाई. पाटिल यूनिवर्सिटी में बहुत ही शानदार तरीके से स्वागत किया गया, जहां उनके लिए छात्रों और शिक्षकों ने स्पेशल इवेंट ऑर्गेनाइज किया था। उन्होंने ऑडिटोरियम में छात्रों से बात करते हुए फिर उन्होंने शिक्षको से हाथ मिलाया और उनसे बातचीत की। इसके बाद कार्तिक को एक कस्टमाइज्ड कॉलेज जर्सी जैकेट दी गई, जिस पर उनका नाम लिखा हुआ था। जैकेट पहनकर, वह कॉलेज ऑडिटोरियम में एंट्री करते दिखाई दिए और छात्रों के डांस भी किया। उन्हें ‘भूल भुलैया 3’ के टाइटल ट्रैक की धुनों पर थिरकते देखा गया। वीडियो में कार्तिक आर्यन कहते हैं, ‘मैं यहां आकर बहुत खुश हूं।’
कॉलेज को धन्यवाद देते हुए कार्तिक ने लिखा…
कार्तिक आर्यन ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है उसमें उन्हें डांस करते और बच्चों के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों को भी याद किया। वीडियो शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा- ‘बैकबेंच पर बैठने से लेकर मेरे दीक्षांत समारोह के लिए मंच पर खड़े होने तक, यह बहुत शानदार सफर रहा है डी.वाई. पाटिल यूनिवर्सिटी, आपने मुझे यादें, सपने दिए और अब आखिरकार, मेरी डिग्री। शुक्रिया, विजय पाटिल सर, मेरे बेस्ट टीचर हैं। ऐसा लगता है जैसे घर आ गया हूं!’ खुद के लिए इतना प्यार देख कार्तिक आर्यन वीडियो में काफी इमोशनल नजर आए।
2011 में कार्तिक ने किया था डेब्यू …
कार्तिक आर्यन इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे,जब उन्हें 2011 की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ मिली थी। वहीं कार्तिक की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो अभिनेता तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी के लिए तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म को समीर विदवान्स ने डायरेक्ट किया है और धर्मा प्रोडक्शंस इसके निर्माता हैं। यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी। इंस्टाग्राम पर इसका एक टीजर शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा था,”मम्मी की खाई हुई कसम, ये मम्माज ब्वॉय पूरी करके ही रहता है! इसके अलावा कार्तिक फिल्म निर्माता अनुराग बसु के साथ ‘आशिकी 3’ में नजर आएंगे। कार्तिक आर्यन साल 2024 में ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आए थे, जो ब्लॉकबस्टर रही।