Kapil Sharma Reaction On Trolls : साउथ डायरेक्टर एटली से ऐसा सवाल पूछ बैठे कपिल शर्मा, यूजर्स ने किया ट्रोल, कॉमेडी किंग ने दिया मुंह तोड़ जवाब

Ankit
6 Min Read


मुंबई : Kapil Sharma Reaction On Trolls : कपिल शर्मा के शो में हाल ही में साउथ डायरेक्टर एटली और वरुण धवन पहुंचे थे। इस दौरान कपिल शर्मा ने डायरेक्टर एटली से एक सवाल किया था और इसे लेकर कपिल को ट्रोल किया जा रहा था। वहीं अब कपिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सफाई दी है। जिस शख्स ने कपिल के शो की क्लिप पोस्ट करके सवाल किया था कि क्या वह एटली के लुक का मजाक उड़ा रहे हैं। अब कपिल ने उसे रीट्वीट करके लोगों से अपील की है कि वे लोग खुद देखकर फैसला करें किसी और के बहकावे में न आएं।


यह भी पढ़ें : Bigg Boss 18 Grand Finale Date : इस दिन होगा Bigg Boss 18 का ग्रैंड फिनाले, टॉप 5 कंटेस्टेंट के नाम भी आए सामने, आप भी देखें यहां 

कपिल ने कही ये बात

Kapil Sharma Reaction On Trolls :  कपिल शर्मा के मजाक अक्सर कई दर्शकों के गले के नीचे नहीं उतरते। रीसेंटली द ग्रेट इंडियन कपिल शो के मेहमान बने बेबी जॉन के प्रोड्यूसर एटली से कपिल ने कुछ ऐसा कहा कि लोग उनको ट्रोल कर रहे थे। अब कपिल ने इसका जवाब दिया है। कपिल ने लिखा है, डियर सर क्या आप मुझे समझाएंगे कि मैंने इस वीडियो में लुक्स के बारे में बात कहां की है? कृपया सोशल मीडिया पर नफरत मत फैलाइए। शुक्रिया। साथ में लिखा है, दोस्तों आप खुद देखिए तब फैसला कीजिए, किसी के भी ट्वीट को भेड़ की तरह फॉलो न करें।

यह भी पढ़ें : Christmas Banned Countries: इन देशों में नहीं मनाया जाता क्रिसमस.. कोशिश करने पर जा सकती है जान.. जानें ईसाईयों को किस बात का है ख़तरा..

कपिल ने एटली से पूछा था ये सवाल

Kapil Sharma Reaction On Trolls :  दरअसल कपिल ने शो पर आए एटली से कहा था कि वह काफी छोटी उम्र के हैं और बड़े प्रोड्यूसर, डायरेक्टर बन गए हैं। क्या ऐसा कभी हुआ है कि किसी स्टार से मिलने गए हों और उन्होंने एटली को पहचाना न हो और पूछ दिया हो कि एटली कहां है? इस पर एटली ने कहा था कि वह समझ रहे हैं कि कपिल क्या कहना चाह रहे हैं। इसके बाद एटली ने बोला था कि इंसान का चेहरा नहीं बल्कि दिल देखकर जज किया जाना चाहिए। ज्यादातर लोगों को लग रहा था कि कपिल ने जो सवाल किया वो ठीक नहीं था। कपिल के इस पोस्ट पर फिर से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और कई लोग लिख रहे हैं कि अब कुछ भी कहने से फायदा नहीं कपिल ने गलती की है।

यह भी पढ़ें : Anjali Arora का सेक्सी वीडियो वायरल, कुत्ते के साथ इस हाल में आयी नजर 

कपिल शर्मा की ट्रोलिंग से जुड़ी बातें

1. कपिल शर्मा का ट्रोल्स को जवाब क्या था?

कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने एटली के लुक के बारे में नहीं बल्कि उनकी उम्र और सफलता के संदर्भ में सवाल किया था। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी और के बहकावे में न आएं और खुद वीडियो देखें।

2. कपिल शर्मा को क्यों ट्रोल किया गया?

कपिल शर्मा को एटली से पूछे गए एक सवाल के लिए ट्रोल किया गया, जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या किसी स्टार ने उन्हें पहचाना नहीं था। लोगों को लग रहा था कि वे मजाक उड़ा रहे थे।

3. कपिल ने एटली से क्या सवाल पूछा था?

कपिल ने एटली से पूछा था कि क्या कभी ऐसा हुआ है कि उन्हें किसी स्टार से मिलकर पहचाना नहीं गया और पूछा गया हो कि एटली कहां है।

4. कपिल के लिए ट्रोल करना आम है?

हां, कपिल शर्मा को उनके शो में कई बार ट्रोल किया जाता है। उनके मज़ाक कुछ दर्शकों को नहीं पसंद आते, जिससे उनकी आलोचना होती है।

5. कपिल का रिएक्शन सोशल मीडिया पर कैसा था?

कपिल ने अपने ट्वीट में कहा कि नफरत फैलाना गलत है और उन्होंने दर्शकों से आग्रह किया कि वे स्वयं निर्णय लें और किसी के कहने पर न चलें।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *