Kapil Sharma Death Threat: इन दिनों मशहूर हस्तियों को जान से मारने की धमकी का मामला लगातार सामने आ रहा है। इस मामले में अब एक नया नाम फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा का भी नाम शामिल हो रहा है। इतना ही नहीं कपिल के साथ एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को भी ऐसे ही धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं। कहा जा रहा है कि, पाकिस्तान से धमकी भरा ई-मेल पहुंचा है। जिसको लेकर मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज भी हो गई है।
Read More: Baida First Look: हॉरर-थ्रिलर फिल्म ‘बैदा’ का फर्स्ट लुक आया सामने, रोंगटे खड़े कर देगा 55 सेकेंड का वीडियो, जानें कब रिलीज होगी फिल्म
कपिल शर्मा को जिस शख्स ने धमकी भरा ईमेल भेजा है, उसने कॉमेडियन के साथ उनके रिश्तेदार, परिवार के लोग, जानने वाले, साथ काम करने वाले लोग और पड़ोसियों को भी जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले के बाद कपिल ने मुंबई स्थित अंबोली पुलिस ने सेक्शन 351(3) के तहत केस दर्ज करवाया है। वहीं, मामला दर्ज होते ही पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि, कपिल या उनके परिवार से अबतक इसपर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। न ही खबर की पुष्टि की गई है। बस इतना कहा जा रहा है कि ईमेल का IP एड्रेस पाकिस्तान का है।
Read More : Actor Dev Joshi Engaged: माथे पर तिलक, गले में रुद्राक्ष की माला… बालवीर फेम देव जोशी ने की सगाई, मंगेतर संग शेयर की सगाई की अनोखी तस्वीरें
बता दें कि, कपिल शर्मा से पहले राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को भी जान से मारने के ईमेल्स आ चुके हैं। मेल भेजने वाले शख्स का नाम विष्णु बताया जारहा है। ईमेल में धमकी देते हुए शख्स ने कहा कि, ये सब कोई पब्लिसिटी स्टंट के तहत हम लोग नहीं कर रहे हैं। हमारे पास तुम्हारी सारी एक्टिविटी की जानकारियां हैं। हम अगले 8 घंटों के भीतर आपसे तुरंत रिस्पॉन्स की उम्मीद करते हैं। अगर हमें कोई रिप्लाई नहीं मिलता है तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, विष्णु। बता दें कि तीनों ही सेलेब्स को अलग-अलग समय पर धमकी भरा ईमेल मिला है।
कपिल शर्मा किन हस्तियों को धमकी भरे ईमेल मिले हैं?
कॉमेडियन कपिल शर्मा, राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं।
धमकी भरे ईमेल कहां से आए हैं?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये धमकी भरे ईमेल पाकिस्तान से भेजे गए हैं।
इस मामले में पुलिस ने क्या कदम उठाए हैं?
धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कर ली गई है, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
क्या संबंधित हस्तियों की सुरक्षा बढ़ाई गई है?
सुरक्षा उपायों को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसे मामलों में पुलिस आमतौर पर सुरक्षा बढ़ाने के कदम उठाती है।