Kanwar Yatra 2024:

Ankit
3 Min Read


हापुड़: Kanwar Yatra 2024 सावन का महीना चल रहा है। ऐसे में भक्त शिव जी को जल चढ़ाने के लिए कांवर यात्रा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में कांवर यात्रा को लेकर धूम मची हुई है। वहीं दूसरी ओर कांवड़ियों को लेकर घटना सामने आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि कांवड़ लेकर आ रहे कांवड़ियों पर शहर के बीचों-बीच तगासराय स्थित बड़े मदरसे के पास किसी समुदाय विशेष के युवक द्वारा शरारत करते हुए थूक दिया। जिसके बाद कांवड़िये पर थूके जाने से कांवड़ियों में आक्रोश बना हुआ है और अब कांवड़िये जमकर हंगामा शुरू कर दिया।


Read More: इन राशि के जातकों को आज होगा बड़ा लाभ, कार्यक्षेत्र में ​होगी उन्नति और मिलेगा मान-सम्मान 

Kanwar Yatra 2024 घटना की सूचना मिलते ही तमाम हिंदूवादी नेता भी मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। उधर, पुलिस-प्रशासन को इसकी सूचना मिली, तो आनन-फानन में एसपी हापुड़ ज्ञानेंजय सिंह सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत किया और उन्हें किसी तरह वापस भेजां।

Read More: #SarkaronIBC24: केरल के वायनाड पहुंचे राहुल-प्रियंका, लैंडस्लाइड में अब तक 270 से अधिक लोगों की मौत 

वहीं हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि हापुड़ में तगा सराय से होकर एक कांवड़ जा रही थी। हिन्दू पक्ष से कुछ लोगों का कहना है कि यहां बड़ा मदरसा है, उधर की तरफ से किसी व्यक्ति ने कांवड़ का अपमान किया है। इसकी सूचना जब पुलिस को हुई तो पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत किया है और आश्वासन दिया है कि जिसके द्वारा भी यह हरकत की गई है, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के पास इसका वीडियो है जिसने भी इस प्रकार का कृत्य किया है उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *