Kalki 2898 AD OTT Release Date: इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी', जानें कब और कहां देख सकेंगे

Ankit
3 Min Read


Kalki 2898 AD OTT Release Date: नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, प्रभास और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘कलकि 2898 AD’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद अब OTT पर रिलीज होने जा रही है। फैंस लंबे समय से इसके ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे थे। बता दें कि यह फिल्म हिंदी में 22 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।


Read More: Greg Kihn Passes Away: संगीत जगत को जोरदार झटका, मशहूर गायक ने दुनिया से कहा अलविदा, इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर 

Netflix ने दी जानकारी

Netflix इंडिया ने अपने एक्स हैंडल पर कल्कि 2898 एडी की क्लिप पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- इस युग का एपिक ब्लॉकबस्टर आ रहा है नेटफ्लिक्स पर, हिंदी मेंं। कल्कि 2898 एडी हिंदी में आ रही है 22 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर।

क्या है कल्कि 2898 एडी की कहानी?

भैरव के रूप में प्रभास, सुमति के रूप में दीपिका पादुकोण और अमर योद्धा अश्वत्थामा के रूप में अमिताभ बच्चन सहित प्रतिभाशाली कलाकारों से सजी यह फिल्म विज्ञान और भारतीय पौराणिक कथाओं पर आधारित है। कल्कि 2898 एडी की कहानी भविष्य में कई सौ सालों आगे लिखी गई है। यह फिल्म एक माइथोलॉजिक्ल साइंस फिक्शन फिल्म है। यह कहानी महाभारत काल को वर्तमान और भविष्य से जोड़ती है। इस फिल्म में अमिताभ, प्रभास और दीपिका के अलावा, कमल हासन, स्वासता चटर्जी, दिशा पटानी, शोबाना, विनय कुमार और मृणाल ठाकुर जैसे कलाकारों ने काम किया है।

Read More: Mastram Fame Hot Sexy Video: साड़ी का पल्लू खिसकाकर मस्तराम की हसीना ने खींचा फैंस का ध्यान, कैमरे के सामने दिए बेहद हॉट पोज

‘कल्कि 2898 एडी’ ने की थी छप्पर फाड़ कमाई

‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई की बात करे तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए। वैश्विक स्तर पर प्रभास की फिल्म ने 1041.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 766.8 करोड़ रुपये की कमाई थी।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *