Kaithal Hit and Run Case

Ankit
2 Min Read


Kaithal Hit and Run Case: कैथल, हरियाणा। हरियाणा के कैथल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां ड्राइविंग सीख रहे युवक ने 5 लोगों को कुचल दिया। वहीं, 2 लोगों को 20 मीटर तक घसीटता ले गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हादसे में पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी को अस्पातल में भर्ती कराया गया है।


Read more: Jammu Kashmir News: बंद कमरे में मिली एक ही परिवार के पांच सदस्यों की लाश, इलाके में फैली दहशत 

मिली जानकारी के मुताबिक, कार चालक ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर रख दिया, जिससे कार बेकाबू हो गई और सड़क पर बैठे लोगों को कूचल दिया। हादसे का CCTV वीडियो भी सामने आया है। यह घटना बीते रविवार की शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है, जब पांच लोग अनाज मंडी के पास बैठकर बातचीत कर रहे थे। अचानक बेकाबू कार ने इन्हें टक्कर मार दी, जिससे सभी लोग गिर पड़े। टक्कर इतनी भयानक थी कि, दो लोग कार के बोनट पर गिर गए और 2 लोग 20 मीटर तक घसीटाते चले गए।

Read more:  #SarkarOnIBC24 : ‘लाल आतंक’ पर नकेल.. 4 नक्सली ढेर, मांद में घुसे जवान.. सफाए का अभियान 

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि कार के ड्राइवर और साथी ने टक्कर के बाद घायलों की मदद की, लेकिन पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने फिलहाल कार चालक को हिरासत में लिया है और इस मामले की गहन जांच जारी है।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *