Jio Work From Home Job :– यदि आप भी घर रहकर ही काम करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. भारत में पिछले कुछ सालों से वर्क फ्रॉम होम काफी चर्चाओं में रहा है, अगर आप भी वर्क फ्रॉम होम करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. रिलायंस Jio की तरफ से यूजर्स को वर्क फ्रॉम होम करने का एक शानदार मौका दिया जा रहा है.
जियो दे रहा है वर्क फ्रॉम होम का शानदार मौका
वर्क फ्रॉम होम के जरिए आप भी घर बैठे ही महीने के ₹20000 तक कमा सकते हैं बता दे कि रिलायंस जियो भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. कंपनी की तरफ से डाटा एंट्री ग्राहक सेवा बिक्री और अन्य कामों के लिए वर्क फ्रॉम होम का मौका दिया जा रहा है. आप भी jio की तरफ से निकली गई वर्क फ्रॉम होम जॉब करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास कौशल और योग्यता होनी चाहिए. आप अनुभवी है तो भी आवेदन कर सकते हैं, वहीं नए लोगों को भी काम करने का मौका दिया जा रहा है. तो चलिए बताते हैं कि आप इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं और कौन-कौन इसके लिए आवेदन कर पाएगा.
यह भी पढ़े:- फोन पे में घर बैठे काम करके महीने के 30,000 रुपये कमायें
क्या करना होगा कम
- कर्मचारियों को ग्राहकों के प्रश्नों और समस्याओं का आंसर मेल के जरिए देना होगा.
- ग्राहक सेवा बातचीत आपको फोन या चैट के माध्यम से ग्राहकों से बातचीत करनी होगी या उनकी समस्याओं का समाधान करना होगा.
- डाटा एंट्री ऑपरेटर का कार्य विभिन्न प्रकार के डाटा को सही तरीके से आपको इनपुट करके अरेंज करना होगा जो कि मोबाइल और लैपटॉप पर किया जाएगा.
कौन-कौन कर सकता है आवेदन
अगर आप भी जिओ की वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो जरूरी है कि आप 10वीं पास हो. आपकी उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए. आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए.आपको तकनीकी ज्ञान होना चाहिए, आपके पास स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप होना चाहिए जिसके जरिए आप वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं. आपको एक ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी.
इस प्रकार कर सकते हैं Jio Work From Home Job आवेदन
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले रिलायंस जियो करियर पर जाना होगा.
यहां पर आपको वर्क फ्रॉम होम जॉब 2024 का ऑप्शन दिखाई दे जाएगा, अब आपको इस पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपको वर्क फ्रॉम होम जॉब ऑप्शन को सेलेक्ट करके आगे बढ़ाना है और आपसे जो जो जानकारी मांगी जाए आपको एक-एक करके इंटर कर देनी है.