Jharkhand Election 2024 Voting

Ankit
3 Min Read


रांची: Jharkhand Election 2024 Voting आज लोकतंत्र का महापर्व है। आज झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण का मतदान शूरू हो चुका है। 12 जिलों की 38 सीटों पर आज सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है, तो शाम पांच बजे तब चलेंगी। इस चरण में 528 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान केंद्रों में सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है।


Read More: आज बन रहे शुभ संयोग से चमकेगा इन तीन राशियों के भाग्य का तारा, घर में बढ़ेगी पैसों की आवक, बिजनेस में मिलेगी कामयाबी 

Jharkhand Election 2024 Voting राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से है। आपको बता दें कि आज इस चरण में कुल 1.23 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किये गये हैं।

Read More: Aaj ka Rashifal: दोनों हाथों से जमकर पैसा बटोरेंगे ये 4 राशि के लोग, बन रहा है ये खास योग, जानें आज कैसा रहेगा आपका दिन 

दूसरे चरण में यहां हो रहा मतदान

राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महागामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली व खिजरी।

Read More: Raipur Murder News: रायपुर में फिर मर्डर की वारदात.. विनायक सोसाइटी में युवक की बेरहमी से हत्या, पुरानी बस्ती इलाके में इस बात पर बहा खून

पीएम मोदी ने मतदाताओं से की बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की है। पीएम मोदी ने वोटिंग शुरू होने से पहले बुधवार सुबह X पर एक पोस्ट में लिखा, “झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं। आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है।”





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *