नई दिल्ली। Jhanak Written Update 15 March: टीवी के सबसे पॉपुलर शो झनक में आजा के एपिसोड की शुरूआत सर्वेश्वर की एंट्री से होती है। जिसे देखकर झनक हैरान रह जाती है। होली त्योहार के समय झनक सभी मेहमानों को ड्रिंक और स्नैक्स परोसती है। लेकिन अनिरुद्ध उसे ऐसा करने से मना करता हुए कहता है कि उसे उन लोगों की सेवा नहीं करनी चाहिए जिन्होंने उसका अपमान किया है। इसके जवाब में झनक कहती है कि, जब वह पहली बार घर में आई थी तो अनिरुद्ध उसे इसी रुप में देखना चाहता था, उसे उसकी पसंद तय करने का अधिकार नहीं है। साथ ही कहती है कि उसे मालूम है कि जीवन कैसे जीना है।
Read More: Zomato Share Price: सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान के साथ जोमैटो स्टॉक के 1.96% फीसदी लुढ़का, अगले कारोबारी दिन पर रहेगी नजर – NSE:ZOMATO, BSE:543320
सर्वेश्वर को देख हैरान हुआ परिवार
इस बीच अर्शी झनक और अनिरुद्ध की बातचीत सुन लेती है और अनिरुद्ध से उसके साथ आने को कहती है, लेकिन वह मना कर देता है और उसे पार्टी का आनंद लेने के लिए कहता है। जिससे नाराज होकर अर्शी गुस्से में चली जाती है। झनक उसे कहती है कि वह अर्शी के पास जाए, इससे पहले कि कोई और बहस शुरू हो जाए। होली का माहौल अचानक तब बिखर जाता है जब सर्वेश्वर आता है और चिल्लाता है, “होली मुबारक!” उसके आने से नंदिनी चौंक जाती है और तुरंत अपना चेहरा छिपा लेती है। जिसे बिपाशा देखती है और नंदिनी से सवाल करती है। जिसके जवाब में नंदिनी कहती है कि, सर्वेश्वर बिपाशा के पिता हैं। वहीं जब शुभ सर्वेश्वर से अपना परिचय देने के लिए कहता है, तो वह नंदिनी को आगे आने के लिए कहता है, लेकिन वह उसे न पहचानने का नाटक करती है। उसे झूठा कहते हुए सर्वेश्वर जवाब देने के लिए दबाव डालता है।
Read More: Bilaspur cims news: दर्द कम करने की जगह लगा दिया गर्भपात का इंजेक्शन! गर्भ में बच्चे की मौत, सिम्स की लापरवाही पर बवाल
वहीं अनिरुद्ध परिवार से अपने संबंध के बारे में जानना चाहता है। बिपाशा घबरा जाती है और सर्वेश्वर को धोखेबाज़ बताते हुए कहती है कि वे उसे नहीं जानते। इस बीच सर्वेश्वर सबके सामने कहता है कि वह अपनी पत्नी और बेटी से मिलने आया है। जिसे देखकर दादी चौंक जाती है। वहीं बिपाशा लाल से उसे बाहर निकालने के लिए कहती है। वहीं सर्वेश्वर सबके सामने ये कहता है कि नंदिनी कभी उसकी पत्नी थी और एक डांसर के रूप में काम करती थी। उसने दावा किया कि बिपाशा उसकी बेटी है और उसने खुलासा किया कि उसने नंदिनी को कभी तलाक नहीं दिया, जिससे उसकी दूसरी शादी अमान्य हो गई।
अनिरुद्ध करेगा झनक का बचाव
Jhanak Written Update 15 March: सर्वेश्वर अपनी इन सब बातों को साबित करने के लिए, वह फोटोग्राफिक सबूत पेश करता है। झनक की ओर मुड़ते हुए, वह मजाक में उससे खाना परोसने के लिए कहता है। जबकि अर्शी और बिपाशा इस स्थिति के लिए झनक को दोषी ठहराते हैं, जबकि लाल अनिरुद्ध से भिड़ जाता है। अनिरुद्ध झनक का बचाव करते हुए कहता है कि उसने कभी झूठ नहीं बोला।