Jhanak Written Update 11 January 2025 : सीरियल 'झनक' में शुरू होगी नई प्रेम कहानी, कहानी में आएगा नया ट्विस्ट, आने वाली है बड़ी मुसीबत..

Ankit
4 Min Read


Jhanak Written Update 11 January 2025 : स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर सीरियल ‘झनक’ में अब एक और दिलचस्प मोड़ आनेवाला है। सीरियल झनक में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता है, हर दिन कहानी में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलता हैं। अब सीरियल में एक और लव स्टोरी देखने को मिलेगी। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि झनक अनिरुद्ध की बहन मिमी और डॉक्टर सेन के बीच प्यार की शुरूआत होगी। वहीं, बोस हाउस में तनाव बढ़ता जाएगा।


Read More: Game Changer Day 1 Box Office Collection: गेम चेंजर फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस में मचाया धमाल, ‘पुष्पा 2’ का हिला दिया सिंहासन, जानें पहले दिन का कलेक्शन 

अपकमिंग एपिसोड में शुरु होगी नई लव स्टोरी

अनिरूद्ध के पिता ने जो हरकत की उससे उनकी बेटी को बहुत बुरा लगता हैं और वो डॉक्टर सेन के क्लीनिक पहुंच जाती हैं। वो अपने मन की सारी बातें डॉक्टर सेन से बताती हैं। पहले दोनों आपस में लड़ते रहते थे। लेकिन अब दोनों के बीच नजदीकियां देखने को मिलेगी। डॉक्टर सेन मिमि को प्रपोज करेंगे।

वही झनक की मुसीबते बढ़ते नजर आ रही हैं। अनिरुद्ध, विहान के घर पहुंचने वाला हैं, जिसे देख झनक चौक जाएगी। अनिरूद्ध, झनक का सच सबके सामने न आ जाए और कही अनिरुद्ध उसे देख न ले। इसलिए नजदीकियांझनक सर ढक लेगी। फिर कुछ समय बाद अनिरूद्ध को झनक पर सक होने लगेगा और वो उसका चेहरा देखने की कोशिश करता नजर आएगा। तभी विहान की मां कहेंगी कि हमारे यहां बहूओं का चेहरा कोई गैर मर्द नहीं देख सकता है।

ललॉन सीखा रहा अनिरुद्ध के परिवार को सबक

बोस हाउस की बात करें तो अब घर का सारा काम अनिरूद्ध की मां और बिपाश को करना पड़ रहा हैं। काम करते करते बिपाश और अनिरूद्ध के बीच लड़ाई देखने को मिलेगी। वही ललॉन और बिपाशा के बीच भी तीखी तकरार देखने को मिलेगा। ललॉन सबको सुधारने के लिए उनसे ये सारे काम करवा रहा हैं।

 


‘Jhanak ‘ में कौन सा नया ट्विस्ट आने वाला है?

आने वाले एपिसोड में मिमी और डॉक्टर सेन के बीच एक नई लव स्टोरी की शुरुआत होगी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी और डॉक्टर सेन मिमी को प्रपोज करेंगे।

क्या झनक की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं?

हां, झनक की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। अनिरुद्ध, विहान के घर पहुंचने वाला है, और झनक को अनिरुद्ध से बचने के लिए अपना चेहरा ढकना पड़ेगा, ताकि उसका सच सामने न आए।

बोस हाउस में क्या हो रहा है?

बोस हाउस में तनाव बढ़ता जा रहा है। अब अनिरुद्ध की मां और बिपाश को घर का सारा काम करना पड़ रहा है, जिसके चलते बिपाश और अनिरुद्ध के बीच झगड़ा होगा। साथ ही ललॉन और बिपाश के बीच भी तकरार होगी।

क्या अनिरुद्ध का सच सामने आ जाएगा?

अनिरुद्ध झनक के बारे में शक करना शुरू कर देगा, और वह उसके चेहरे को देखना चाहता है, जिससे झनक की परेशानियां बढ़ सकती हैं।


Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *