Jaya Bachchan Mother News : झूठी निकली जया बच्चन की मां के निधन की खबर, केयरटेकर ने बताई सच्चाई

Ankit
2 Min Read


मुंबई : Jaya Bachchan Mother News : अमिताभ बच्चन की सास और जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी के निधन की न्यूज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, लेकिन आपको बता दें इसमें कोई सच्चाई नहीं है। इंदिरा भादुड़ी स्वस्थ हैं।


यह भी पढ़ें : Raipur City South By-Election: ‘आकाश शर्मा को टिकट मिलने से भूपेश बघेल नाराज, इसलिए चले गए वायनाड’.. सोशल मीडिया जानें किसने किया ये सनसीखेज दावा, आप भी पढ़ें

स्वस्थ हैं इंदिरा भादुड़ी

Jaya Bachchan Mother News : जया बच्चन की मां इंदिरा की केयरटेकर बबली ने उनके जिंदा होने की पुष्टि की है। जानकारी दी कि वो रीढ़ की हड्डी में प्रॉब्लम के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। थोड़ी देर पहले उन्होंने लंच में खिचड़ी खाई है। केयरटेकर ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में सोशल मीडिया में चल रही इंदिरा भादुड़ी के निधन की खबर का खंडन किया।

फैंस को तब झटका लगा जब सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में जया बच्चन की मां के गुजरने की खबरें वायरल हुईं। बताया गया कि अभिषेक बच्चन ये दुखद खबर सुनकर भोपाल रवाना हो गए हैं। हालांकि सच ये है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। अभिषेक की नानी अस्पताल में हैं लेकिन स्वस्थ हैं।





Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *