कुलगामः jammu kashmir encounter news लाख कोशिशों के बाद भी आतंकवादियों का तांडव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन आतंकी सुरक्षाबलों के जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में है। इसी बीच एक बार फिर जम्मू कश्मी के मुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने एनकाउंटर में पांच आंतकी को ढेर कर दिया है। वहीं दो जवान भी घायल हो गए हैं।
Read More: Horoscope 19 December 2024 : आज इन राशियों का होगा भाग्योदय… चमक उठेगी किस्मत, धन प्राप्ति की बन रही संभावना
jammu kashmir encounter news जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ कुलगाम जिले के बेहिबाग पीएस के कद्देर गांव में चल रहा है। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हो रही है। बताया जा रहा है कि जवानों ने करीब 1.2 आतंकियों को ट्रैप कर लिया है।एनकाउंटर में स्थानीय पुलिस की टीम भी शामिल है। सूत्रों से पता चला है कि इलाके में 2 आतंकी फंसे हुए हैं। उन्हें घेरकर ही कार्रवाई की जा रही है।
Encounter started in Kadder area of Kulgam district. Police and security forces are on the job. Further details shall follow: Jammu & Kashmir Police pic.twitter.com/LuwAMZbMCR
— ANI (@ANI) December 19, 2024
बता दें कि इससे पहले भी जम्मू.कश्मीर में आतंकी हमले हुए थे। दो महीने पहले 28 अक्तूबर को जम्मू के अखनूर इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया था। तब आतंकियों ने सेना के काफिले पर घात लगाकर हमला किया था।