Jammu Kashmir Election

Ankit
2 Min Read


जम्मू: Jammu Kashmir Election जम्मू कश्मीर में आज 18 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। आज सुबह से ही मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों में लंबी लाइने लग रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। दूसरे चरण में आज 239 सीटों पर मतदान हो रही है। सुबह 7 बजे से शुरू हुई मतदान शाम 6 बजे तक चलेंगी।


Read More: Aaj Ka Rashifal: मिथुन राशि में मौजूद रहेंगे चंद्रमा, भगवान गणेश की कृपा से इन राशि वालों की भरेगी तिजोरी, मिल सकती है नौकरी 

इन सीटों पर होगी वोटिंग

Jammu Kashmir Election जिन सीटों पर वोटिंग है उनमें कंगन (एसटी), गांदरबल, हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नपोरा, जदीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टेंग, बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ, चदूरा, गुलाबगढ़ (एसटी), रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, कालाकोट – सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी (एसटी), बुधल (एसटी), थन्नामंडी (एसटी), सुरनकोट (एसटी), पुंछ हवेली और मेंढर (एसटी) शामिल हैं।

Read More: Fashion Tips: प्लेन साड़ी के साथ कैरी करें फुल वर्क वाले ब्लाउज डिजाइंस, मिलेगा ग्लैमरस लुक 

25 लाख मतदाता डालेंगे वोट

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में छह जिलों में 25 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Read More: Benefits of Moringa Leaves: रोजाना खाएं 10-12 मोरिंगा के पत्ते, फिर देखें जबरदस्त फायदे 

श्रीनगर में सबसे ज्यादा 93 उम्मीदवार

आंकड़ों के मुताबिक, श्रीनगर जिले में 93, बडगाम जिले में 46, राजौरी जिले में 34, पुंछ जिले में 25, गांदेरबल में 21 और रियासी जिले में 20 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।



Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *