भोपाल: Jal Ganga Samvardhan Campaign: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अभिकल्पना को साकार करते हुए “जल गंगा संवर्धन” अभियान अब जन अभियान बन गया है। अभियान की अवधारणा “जनसहभागिता से जल संरक्षण और संवर्धन” पर केन्द्रित है। इस अभियान के अंतर्गत नवीन जल संग्रहण संरचनाओं के साथ पूर्व से मौजूद जल संग्रहण संरचनाओं का जीर्णोद्धार, जल स्त्रोतों और जल वितरण प्रणालियों की साफ-सफाई जल स्त्रोतों के आस-पास पौध-रोपण के कार्य प्राथमिकता से किये जा रहे है। समाज की सहभागिता के लिये जल संरक्षण जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित किये जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh News: वन संरक्षण और जलवायु-समर्थ आजीविका कार्यशाला आज, सीएम डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री करेंगे शुभारंभ
दतिया के उन्नाव बालाजी धाम पर स्वच्छता कार्यक्रम
Jal Ganga Samvardhan Campaign: दतिया जिले के उन्नाव बालाजी धाम/तीर्थस्थान की नदी पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों ने स्वच्छता कार्य किया एवं जल संरक्षण की शपथ भी दिलायी गई। नदी की गंदगी को कार्यकर्ताओं ने हटाकर नदी को स्वच्छ किया और सभी को संदेश दिया कि हर व्यक्ति अपने गांवों और पंचायतों में प्राचीन जल स्रोतों की सफाई करें एवं लोगों को उनके संरक्षण एवं संवर्धन के लिये जागरूक करें।
Image Credit: MP DPR
मंदसौर के पिपलिया मंडी में निकाली गई कलश यात्रा
मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी अयोध्या बस्ती में जन अभियान परिषद ने कलश यात्रा निकालकर जल संरक्षण का संदेश दिया। पिपलिया मंडी के तालाब में कलश यात्रा के साथ ही श्रमदान किया गया। इस अवसर पर परिषद के संभाग समन्वयक, ब्लॉक समन्वयक, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Image Credit: MP DPR
यह भी पढ़ें: MP Tech Growth Conclave 2025: इंदौर में 27 अप्रैल को होगा एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव का आयोजन, सरकार जारी करेगी नई टेक्नोलॉजी पॉलिसी की गाइडलाइन्स
उमरिया में युवा टीम ने प्राचीन सगरा तालाब के घाटों में गीत गाकर नागरिकों को किया जागरूक
Jal Ganga Samvardhan Campaign: उमरिया जिले की सक्रिय युवाओं की टोली द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत पाली नगर के ऐतिहासिक प्राचीन सगरा तालाब के हरिहर बाबा घाट में बैठकर जल संरक्षण गीत गाकर नागरिकों को जल को सहेजने के लिये जागरूक किया।
विवाह के निमंत्रण के साथ भेजा जल संरक्षण का संदेश
उमरिया जिले के विकासखंड मानपुर के ग्राम बचहा में नवाचार करते हुए विवाह के निमंत्रण के साथ जल संरक्षण का संदेश भेजा जा रहा है। ग्राम बचहा के भूतपर्व सरपंच कमला प्रसाद जायसवाल ने अपनी बेटी सुधा जायसवाल के विवाह के निमंत्रण में “जल है तो कल है, लोग प्रेम के बिना रह सकते है, मगर पानी के बिना नही” का संदेश दिया। उनकी इस पहल का आमजनों ने स्वागत किया तथा जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
यह भी पढ़ें: Army Agniveer Bharti 2025: भारतीय थल सेना ने अग्निवीर भर्ती के लिए शुरू की आवेदन प्रक्रिया, इस तारीख तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन, जान लें पूरी प्रक्रिया
शहडोल मेंपानी की एक-एक बूंद सहजने एवं महत्व बताने जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने लगाई चौपाल
Jal Ganga Samvardhan Campaign: कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में शहडोल जिले के जनपद पंचायत पड़मनिया खुर्द में लोगों को पानी की एक-एक बूंद सहेजने एवं जल का महत्व बताने के लिए जन चौपाल लगाई गई। जन-चौपाल में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जल के बिना जीवन संभव नही है, जल अमूल्य है, इसे बचाने के लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करना होगा, जल को बचाने के लिए केवल एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नही बल्कि हम सभी कि जिम्मेदारी है कि आने वाले पीढ़ियों के लिए पानी का संचयन करें।

Image Credit: MP DPR
यह भी पढ़ें: Sharab Taskar Arrested: नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपए की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
देवास में बारिश के पानी को सहेजने के लिए किया जा रहा है तालाब गहरीकरण
Jal Ganga Samvardhan Campaign: देवास जिले में “जल गंगा संवर्धन अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के माध्यम से जल संरचनाओं के निर्माण एवं गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं ग्रामीणों के जनसहयोग से जनपद पंचायत कन्नौद की ग्राम पंचायत कोठड़ी में बारिश के पानी को सहजने के लिए तालाब गहरीकरण कार्य किया जा रहा है। तालाब के गहरीकरण के बारिश के दिनों में पानी संग्रहित होगा तथा वॉटर लेवल भी बढ़ेगा, जिससे पेयजल के साथ खेती करने के लिए भी पानी मिल सकेगा।

Image Credit: MP DPR