Jacqueline Fernandez Mother Passes Away/image credit: Jacqueline Fernandez Instagram
नई दिल्ली: Jacqueline Fernandez Mother Passes Away: बॉलीवुड गलियारों से एक बड़ी और दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। लोग अभी मनोज कुमार के निधन के सदमे से उबर नहीं पाए थे और उनके लिए एक और दुखद खबर आ गई। दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, उनकी मां किम फर्नांडीज का निधन हो गया है। जैकलीन की मां पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहीं थीं, उनका इलाज लीलावती हॉस्पिटल में चल रहा था, लेकिन आज खबर आई है कि किम फर्नांडीज का निधन हो गया है।
यह भी पढ़ें: MP News: ‘.. तो उसे सूरज-चांद नहीं देखने दूंगा’, धार्मिक उन्माद फैलाने वाले पर सख्त दिखें SDM, कहा- लगाएंगे ऐसी धाराएं कि…
लंबे समय से बीमार थी जैकलीन की मां
Jacqueline Fernandez Mother Passes Away: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मां किम लम्बे समय से बीमार थी और लीलावती अस्पताल में उनका इलाह चल रहा था। वहीं आज खबर आई कि, जैकलीन की मां का निधन हो गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी अफवाहें उड़ी थीं कि जैकलीन की मां इस दुनिया में नहीं रहीं, लेकिन फिर पता चला कि उनकी मौत की अफवाहें उड़ी हैं, वहीं अब आज फिर खबर आई है कि जैकलीन की मां का निधन हो गया है।